नई दिल्ली, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दो बार पीएम रहे अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे जीवत नेता बन गए हैं, जिनके नाम पर सबसे ज्यादा सरकारी योजनाएं और संस्थान हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कांग्रेसी जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है। नेहरू-गांधी परिवार के सदस्यों को यह उपलब्धि मृत्यु के बाद ही हासिल हुई थी।
2014 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता पर आसीन हुई मोदी सरकार ने सर्वाधिक योजनाओं और संस्थानों को अटल बिहारी वाजपेयी का नाम दिया गया है। टाईम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जिंदा रहते हुए इस तरह का सम्मान पाने के मामले में अटल जी अपने पूर्ववर्तियों, नेहरू-गांधी परिवार के उन दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है जिन्हें मरणोपरांत इस तरह का सम्मान मिला था। हालांकि, महात्मा गांधी सहित नेहरू-गांधी वंशावली इस मामले में फिलहाल सभी भारतीय नेताओं में आगे है। अभी जिन अधिकतर योजनाओं और संस्थानों के नाम नेताओं के नाम पर हैं उनमें अधिकतर अब इस दुनिया में नहीं है। अटल के नाम पर कुछ योजनाएं –अटल पेंशन योजना –अटल मिशन फॉर रिन्यूवेनेशन एण्ड अरबन ट्रांसफॉरमेशन –अटल सेवा और सुविधा केंद्र –अटल ज्योती –अटल बाल मिशन –9,000 ग्राम पंचायत केंद्रों को वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।