नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट अमान्य कर देने के केंद्र सरकार के फैसले की आलोचना करते हुए आज कहा कि अपने सहयोगियों को पहले ही सरकार के इस कदम के बारे में सूचित कर दिया था और उन्होंने अपने धन का निवेश कर दिया है। उन्होने कहा कि सरकार के इस कदम से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।
केजरीवाल ने संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों को पहले ही सरकार के इस कदम के बारे में सूचित कर दिया था और उन्होंने अपने धन का निवेश कर दिया है। इससे केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहाए ष्मुझे एक बात समझ में नहीं आती कि आप 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाकर और 2000 रुपये के नये नोट जारी करके भ्रष्टाचार पर कैसे अंकुश कैसे लगाएंगे।
गौरतलब है कि सरकार ने मंगलवार मध्यरात्रि से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य कर दिया और आज से 500 और 2000 रुपये के नये नोट जारी करने की घोषणा की। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज नये नोट जारी भी कर दिये।