कोबे (जापान), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 500 एवं 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को एक बहुत बड़ा स्वच्छता अभियान बताते हुए आज कहा कि यह योजना किसी को तकलीफ देने के लिये नहीं है और उनकी टीम लोगों को होने वाली कठिनाइयों काे दूर करने के उपाय कर रही है।
जापान की यात्रा के अंतिम चरण में श्री मोदी ने देश के दक्षिणी हिस्से में ओसाका के समीप कोबे में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आठ नवंबर की रात को पांच सौ रुपये एवं हज़ार रुपये के नोट बंद हो गये हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना को गुप्त रखना बहुत महत्वपूर्ण था, इसे किसी को बताया नहीं जा सकता था। उन्होंने कहा, “मैं भारत के लोगों को सलाम करता हूं जिन्होंने इस कदम की सराहना की है और तमाम कठिनाइयों के बावजूद हमारा समर्थन किया है।”