नई दिल्ली, कांग्रेस ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय रिजर्व बैंक पर सीधा हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि यह जन विरोधी कदम उठाकर अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारने के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी होगी अन्यथा पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। देश भर में रिजर्व बैंक की 33 शाखाओं के घेराव के पार्टी के कार्यक्रम के तहत यहां जंतर-मंतर पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राज्यसभा के पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसकी मार देश के हर तबके खासकर किसान, युवा, मध्यम वर्ग, व्यापारी और महिलाओं पर पड़ी है। इसलिए कांग्रेस को सड़क पर उतरना पड़ा है। मोदी पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा वह खुद को फकीर बताते हैं और फकीर बनकर उन्होंने देश को लूट लिया। यह प्रधानमंत्री का काम नहीं है कि वह पेटीएम के ब्रांड अबेंसडर बने। नोटबंदी को शताब्दी को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि लोग एटीएम के बाहर लाइन में खड़े थे और आरबीआई से नए नोट भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के घर पहुंच रहे थे। प्रधानमंत्री और आरबीआई ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार का कहना है कि 98 प्रतिशत पैसा बैंकों में वापस आ गया है। अब उसे यह बताना चाहिए कि क्या वह काला धन था। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख हिस्सा कैश को खत्म करके मोदी ने देश को कैशलेस कर दिया।