नोटबंदीः नकदी की स्थिति सामान्य होने में, अभी लगेगा समय
January 25, 2017
नई दिल्ली, नोटबंदी के बाद हर हफ्ते निकासी पर लगी पाबंदी अभी जारी रहने की उम्मीद है। हर हफ्ते 24000 रुपए निकासी की सीमा अभी 3 हफ्ते से एक महीने तक और जारी रह सकती है। इसके बाद ही भारतीय रिजर्व बैंक इस पाबंदी को हटा सकता है या निकासी की सीमा को बढ़ा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक लेने देन के तरीके और पेमेंट करने के लिए अपनाए जा रहे माध्यमों की समीक्षा के बाद केंद्रीय बैंक एटीएम से दैनिक निकासी की सीमा को दोगुना कर सकता है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को लिए गए नोटबंदी के फैसले के बाद आरबीआई एटीएम से रोजाना नकदी निकालने की सीमा को बढ़ा चुका है, हालांकि साप्ताहिक सीमा को 24000 ही रखकर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी कि नकदी की स्थिति सामान्य होने में अगले एक महीने का समय लगेगा और उसके बाद ही निकासी की सीमा बढ़ाने से खत्म करने के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक साप्ताहिक सीमा को बिना बदले एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ाई जा सकती है। इसके पीछे केंद्रीय बैंक की मंशा बैंकों की ब्रांच से दवाब कम करने का है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर सॉम्य कांति घोस के मुताबिक नकद निकासी की सीमा पर पाबंदी खत्म होना पूरी तरह से नकदी के प्रवाह पर निर्भर करता है। नकदी का प्रवाह सुचारू होने में मध्य फरवरी तक का समय लग सकता है। गौरतलब है कि 9 नवंबर से 30 दिसंबर के दौरान सिस्टम से कुल 15.4 लाख करोड़ की नकदी बैंकों में वापस आई है। जबकि केंद्रीय बैंक की ओर से कुल 9.2 लाख करोड़ रुपए के नए नोट सिस्टम में डाले गए हैं।