देवरिया, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें नौजवानों की दुश्मन हैं।
अखिलेश प्रताप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक मात्र लक्ष्य है कि नौजवानों को बेरोजगार रखा जाय। केंद्र में भाजपा की सरकार आने के बाद केन्द्र में कोई भर्ती नहीं हुई है जबकि 30 लाख पद खाली हैं। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में जितने भी नौकरी की परीक्षाएं हुईं हैं, उनमें से 99 फीसदी परचे लीक हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार घपलों की सरकार बनकर रह गई है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में हीलाहवाली सरकार की नौजवानों को सरकारी नौकरी मिलने में बाधा पहुंचाने का प्रयास है। नौजवानों को नौकरी स्थाई मिलेगी तो दलितों, पिछडों और अगड़ों के गरीब सवर्णों को इसमें आरक्षण का लाभ मिल जायेगा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की हमेशा से यही मंशा रही है कि न किसी को सरकारी नौकरी मिले और न ही किसी को आरक्षण का लाभ मिल सके। यह सरकार सिर्फ आउट सोर्सिंग पर नौजवानों को नौकरी पर रख रहे हैं और उसमें भी घोटाले नौजवानों का पिण्ड नहीं छोड रहा है।