Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (09.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (09.12.2016)

sp_tyagi01_-augusta-westlandअगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई ने पूर्व एयरफोर्स चीफ को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, अगस्ता वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले में सीबीआई ने आज पूर्व एयरफोर्स चीफ एसपी त्यागी समेत तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है। कहा जा रहा है कि जांच में सहयोग नहीं करने पर तीनों की गिरफ्तारी हुई। त्यागी 2005 से 31 मार्च, 2007 तक एयरफोर्स चीफ थे।
सीबीआई ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, और एंटी करप्शन के तहत कार्रवाई की गई है। सीबीआई ने कहा कि जांच में सामने आया है कि अगस्ता से बिचौलिए या त्यागी के रिश्तेदार संजीव के जरिए घूस ली गई। जो डील के कुल अमाउंट 3767 करोड़ रुपए की 12% थी। यानी कि हेलिकॉप्टर डील में 452 करोड़ की घूसखोरी हुई..और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….

rahul-660_091212081737इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है , जब बोलूंगा तो मोदी जी बैठ नही पाएगें, -राहुल गांधी

नई दिल्ली, नोटबंदी के आज 31वें दिन भी संसद में दोनों सदनों में नोटबंदी पर भारी हंगामा हुआ है। हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा को १४ दिसम्बर तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

संसद नहीं चलने से नाराज ने कहा- मैं नोटबंदी पर संसद में बोलना चाहता हूं लेकिन बोलने नहीं दिया जा रहा, सरकार चर्चा से घबरा रही है । प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डरते हैं। आखिर इतनी घबराहट क्यों है? राहुल गांधी ने सदन से बाहर कहा, ”नोटबंदी हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा स्कैम है। मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। मैं पूरी बात रखूंगा कि कैसे और किसे फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। बोलूंगा तो मोदीजी बैठ नहीं पाएंगे वहां..और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….

 

sitaramyechuryसीताराम येचुरी ने कहा कि नोटबंदी देशद्रोही निर्णय है, संसद 14 दिसम्बर तक के लिये स्थगित

नई दिल्ली, नोटबंदी के आज 31वें दिन भी संसद में बहस शुरु हुई, लेकिन दोनों सदनों में नोटबंदी पर भारी हंगामा हुआ है। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी। इस हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा को १४ दिसम्बर तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।

हंगामे के कारण पहले लोकसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई।हंगामे के चलते लोकसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गई। उधर राज्यसभा 2.30 बजे तक के लिए स्थगित की गई। बता दें कि नोटबंदी पर राज्यसभा में चर्चा शुरू हो चुकी है लेकिन पूरी नहीं हुई है। वहीं, राज्यसभा में सीताराम येचुरी ने कहा, ”सरकार को मानना ही पड़ेगा कि यह देशद्रोही निर्णय है।” इससे पहले अपोजिशन के नेताओं ने मीटिंग की। सरकार के खिलाफ राज्यसभा में नारेबाजी हुई। अपोजिशन के सांसदों ने नारेबाजी की। ”किसान विरोधी ये सरकार, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी..और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….

supreme_court_scbaनोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट मे घिरी मोदी सरकार

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि नोटबंदी से क्या लाभ है। इसका उद्देश्य क्या है। इस पर सरकार ने कहा कि इससे कालाधन के खिलाफ और टेरर फंडिंग रोकने में मदद मिलेगी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले पर फैसला देने में उसे समय लगेगा।

कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले को पांच जजों की बेंच के पास भेज सकती है। नोटबंदी का सरकार का फैसला संवैधानिक रुप से सही है कि नहीं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ प्रश्न तय किए जिनके तहत कोर्ट इस मसले पर फैसला करेगी। मामले की अगली सुनवाई 14 दिसंबर को होगी। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि सरकार लोगों की परेशानियां दूर करने की कोशिश कर रही है। चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बेंच से उन्होंने कहा कि हर संभव कोशिश ये है कि लोगों को कम परेशान होना पड़े। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं के वकील एक साथ बोलने लगे। वे चाहते थे कि कोर्ट उन्हें सुने। इससे चीफ जस्टिस दुखी होकर बोले कि ये मछली बाजार हो गया है। उन्होंने वरिष्ठ वकील पी चिदंबरम का उदाहरण देते हुए कहा कि वे धैर्यपूर्वक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज तक उन्होंने ऐसा दृश्य नहीं देखा वह भी नोटबंदी जैसे महत्वपूर्ण मसले पर सुनवाई के दौरान.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

sharad-yadav759नोटबंदी से किसानो को हो रहा सबसे ज्यादा नुकसान-शरद यादव

नई दिल्ली, नोटबंदी के आज 31वें दिन भी संसद में बहस शुरु हुई, लेकिन दोनों सदनों में नोटबंदी पर भारी हंगामा हुआ है। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 2 बार स्थगित करनी पड़ी। इस हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा को १४ दिसम्बर तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। नोट बंदी को लेकर देश भर के लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।

राज्य सभा में आज सांसद मे शरद यादव ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि हम काले धन के खिलाफ हैं और इसे बंद किया जाना चाहिए। शरद यादव ने ये भी कहा कि सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान आम आदमी ही हुआ है..और पढ़ने के लिए क्लिक करे………….

venkaiah-naidu_650x400_81448624900राहुल गांधी के बयान का वैंकेयानायडू ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली,  नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि वह सदन में इस विषय पर बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने चुटकी लेते हुए कहा, भगवान भला करे। प्रार्थना करते हैं कि ऐसा कुछ न हो। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि ऐसा वह इसलिए सोच रहे होंगे क्योंकि सदन में बीजेपी के सदस्यों की संख्या ज्यादा है। नायडू ने नोटबंदी के फैसले को मूर्खतापूर्ण बताने पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आखिर वह उपदेश देने वाले कौन होते हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

congressकैशलेस लेन-देन को बढ़ावा, मोदी सरकार की हताशा भरी कार्रवाई- कांग्रेस

नई दिल्ली,  वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए घोषित कदमों को कांग्रेस ने देश को गुमराह और भ्रमित करने का हताशा भरा प्रयास बताया है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ऐसे कदमों की घोषणा करने को लेकर सरकार पर भेदभावपूर्ण होने का आरोप लगाया और मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में वित्तीय अराजकता फैलाने के लिए माफी मांगें। उन्होंने कहा, वित्तमंत्री ने जो कहा वह सिर्फ गुमराह और भ्रमित करने का हताशा भरा प्रयास है। ऐसे देश में जहां तीन प्रतिशत से भी कम लोग क्रेडिट और डेबिट कार्ड का प्रयोग करते हैं, विश्व बैंक के मुताबिक सिर्फ 11 प्रतिशत भारतीय चेक से लेनदेन करते हैं। शर्मा ने सवाल किया, कैसे आप रातों-रात भारत को कैशलेस समाज बना देंगे? मैं सरकार पर भेदभावपूर्ण होने तथा लोगों के कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करने का आरोप लगाता हूं.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

cardmशादी के कार्ड पर छपवाया बेटी का एकाउंट नम्बर, शगुन खाते में देने की अपील

बुलंदशहर,  बुलंदशहर जिले में शादी के लिए एक अनोखा कार्ड भेजा गया है। शादी के कार्ड पर बेटी का एकाउण्ट नम्बर छपवाकर उसी में शगुन की राशि जमा करने की अपील मेहमानों से की गई है। यहीं नही शादी की खरीददारी से लेकर मैरिज होम, बैंड बाजा तक चेक से बुक किया गया है। पीएक मोदी की कैशलेस मुहिम पर चलते हुए खुर्जा के वैशाली कॉलोनी निवासी डीसी गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी के लिए अनोखा तरीका निकाला है। बता दे कि डीसी गुप्ता की बेटी खुशबू की शादी 12 दिसम्बर को गाजियाबाद स्थित बसुंधरा काॅलोनी से होनी है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

arun-jettalyआम आदमी पार्टी का सोशल मीडिया अभियान झूठा- भाजपा

नई दिल्ली,  वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम आदमी पार्टी (आप) के उस आरोप का खंडन किया है कि 500 व 2000 रुपये के नये नोट छापने का अनुबंध काली सूची वाली एक कंपनी को दिया गया है। जेटली का कहना है कि आप के झूठे सोशल मीडिया अभियान में जिस कंपनी का नाम है उससे उनके मंत्रालय का कोई लेनादेना नहीं है। जेटली ने ट्वीटर पर लिखा है, आप का सोशल मीडिया पर एक झूठा अभियान। अभियान में जिस ब्रिटिश कंपनी का नाम लिया गया है उससे वित्त मंत्रालय का कोई लेना देना नहीं। आप का आरोप है कि नोट छापने का ठेका काली सूची वाली एक कंपनी को दिया गया है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

sansadराज्यसभा में उठा गेहूं पर आयात शुल्क खत्म करने का मुद्दा

नई दिल्ली, राज्यसभा में शुक्रवार को गेहूं पर आयात शुल्क घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिए जाने का मुद्दा उठा। विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए नारेबाजी की, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा में यह मुद्दा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सीताराम येचुरी ने उठाया, जिसका कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा अन्य ने समर्थन किया.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

Building and sign bank (done in 3d)

भीड़ से निपटने को ग्रामीण बैंकों ने अपनाया नया फार्मूला

मेरठ,  नोटबंदी के बाद से ही बैंकों में मारामारी के हालात है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में एक-एक सप्ताह में कैश आने से लोग बुरी तरह परेशान है और आए दिन बैंकों में हंगामे, तोड़फोड़ हो रही है। इससे निजात पाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों ने सप्ताह में अलग-अलग गांव को पैसा देने का फार्मूला अपनाया है। 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद भी लोगों को पर्याप्त मात्रा में नए नोट उपलब्ध नहीं हो पा रहे। शहर से लेकर गांवों तक में मारामारी मची हुई है। गांवों में कई-कई दिन बैंकों में पैसा नहीं आने के कारण अव्यवस्था फैल रही है। कई गांवों में तो सप्ताह में एक ही दिन पैसा आ रहा है। इससे वहां आए दिन हंगामे, बवाल, तोड़फोड़ हो रही है। कई बार तो गुस्साए ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को ही वापस लौटा देते हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

rajमुलायम सिंह मेरे लिए हमेशा आदरणीय हैं- राज बब्बर

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर को यदि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए सबसे मुखर विरोधी के रूप में देखा जाता है, तो तस्वीर अधिक भ्रामक हो सकती है। सपा पर तीखी टिप्पणी करने वाले राज बब्बर का अंदाज बदला सा नजर आ रहा है। अभिनेता से नेता बने राज बब्बर ने कहा कि  मुलायम सिंह मेरे लिए हमेशा आदरणीय हैं। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र 2014 में इसलिए ही छोड़ा, ताकि यादव परिवार से टकराव न हो। एक टीवी साक्षात्कार के दौरान 2017 के चुनावों के लिए सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात स्वीकार की। साक्षात्कार में बब्बर ने बताया कि मुलायम सिंह उनके लिए आदरणीय हैं और उन्होंने 2009 के फिरोजाबाद उपचुनाव में डिंपल यादव को हराकर किसी तरह के छल करने से इंकार किया.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

akhilesh_13715शीतलहर से गरीबों को बचाने के लिये, जानिये सीएम अखिलेश ने क्या किये उपाय

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भीषण ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने और जरूरतमंदों को कंबल वितरित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि इसमें शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अस्थायी शिविर संचालित करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे शीत लहर के दौरान निराश्रित एवं बेघरों को असुविधा न हो। उन्होंने आगाह किया है कि राहत कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बयान में कहा गया है कि सभी जिलों को शीतलहर से बचाव के लिए पर्याप्त धनराशि पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

ramdevबाबा रामदेव ने बताया, कौन होगा अरबों की कारोबारी विरासत का उत्तराधिकारी

नई दिल्ली,  पतंजलि आयुर्वेद के मुखिया बाबा रामदेव ने अपनी कारोबारी विरासत के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। योग गुरु ने शुक्रवार की सुबह ट्वीट कर बताया, पतंजलि का उत्तराधिकारी कोई व्यापारी नहीं हो। ये संन्यासी पुरुष और महिलाएं ही रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की विरासत को संभालेंगे। पतंजलि आयुर्वेद की कमान फिलहाल रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण संभालते हैं। उनके पास सीईओ की जिम्मेदारी है। पूरे समूह की जिम्मेदारी संभालने में बाबा रामदेव के छोटे भाई भरत यादव भी बालकृष्ण का सहयोग करते हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

governerजनता और पुलिस के बीच अच्‍छे संबंध से ही लोगों का विश्वास बढ़ेगा- राज्यपाल

लखनऊ,  यूपी पुलिस वीक राजधानी की पुलिस लाइन में मनाया जा रहा है। पुलिस लाइन पहुंचे गवर्नर राम नईक ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच अच्‍छे संबंध होने से ही पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा।
राम नईक ने कहा कि  अब महिला सशक्तिकरण का नया दौर शुरू हो गया है। इसीलिए परेड की जिम्मेदारी महिला आईपीएस को सौंपी गई है। उन्‍होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो में भी ज्‍यादातर महिलाओं को आगे बढ़ाया गया है। पुलिस विभाग में महिला बैंड भी होना चाहिए।
उन्‍होंने आगे कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। विश्व के कई देशों से यूपी बड़ा है। विश्व में केवल चार देशों की जनसंख्या ही यूपी से ज्यादा है। यूपी पुलिस सभी फेस्टिवल्‍स में जनता को साथ लेकर शांतिपर्ण तरीके से सब कुछ संभालने की कोशिश करती है। पुलिस गश्त से लोगों को सुरक्षित होने का अहसास होता है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

metroलखनऊ मेट्रो रेल के स्टेशनों तक लोगों को पहंुचाने का भी उपाय कर रही सरकार

लखनऊ, लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने मेट्रो से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए स्टेशनों के आस-पास के इलाकों में फीडर बस सेवाओं के विस्तार करने का निर्णय लिया है। लखनऊ मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एलएमआरसी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को मेट्रो से जोड़ने के लिए फीडर बस सेवा का विस्तार करेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अपर सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने गुरूवार को फीडर बस सेवाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा था, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो में सफर कर सकें। अधिकारी ने बताया कि 26 मार्च से जनता के लिए मेट्रो शुरू हो जायेगी। इसके पहले फरवरी से मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड का वितरण भी राजधानी में शुरू हो जायेगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

vijayeभारत के कई हजार करोड़ हैक करने वाले विजय माल्या का एकाउंट हुआ हैक

दिल्ली, शराब व्यवसायी विजय माल्या ने कहा है कि उनके ट्विटर एवं ई-मेल खाते को हैक कर लिया गया है और उनकी कुछ निजी एवं वित्तीय जानकारियां, पासवर्ड, पता और फोन नंबर भी चुराए गए हैं। आज सुबह माल्या ने ट्वीट किया, मेरा खाता किसी लीजियन नाम के संगठन ने हैक किया है जो अब मेरे नाम से ट्वीट कर रहा है। इसे अनदेखा करें। इसे ठीक कर लिया जाएगा। किसी बाहरी संगठन लीजियन ने मेरे ई-मेल खाते हैक कर लिए हैं और अब मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। क्या मजाक है। हैकर लीजियन ने आने वाले दिनों में माल्या की और वित्तीय जानकारियां साझा करने की धमकी दी है.और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

ishant-sharma-and-pratima-singhआज इशांत-प्रतिमा की शादी में सिर चढ़कर बोलेगा बनारसीपन

वाराणसी, अंतरराष्ट्रीय बास्केट बाल खिलाड़ी प्रतिमा सिंह आज पूरे बनारसीपन के साथ मशहूर क्रिकेटर इशांत शर्मा से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। गुरुवार को नोएडा में जब मेहंदी की रस्म हुई तो मेहमानों को पकवानों के साथ बनारसी पान की गिलौरी भी घुलाने का मौका मिला। बनारस से खास तौर पर चांदी के वर्क वाली पान की गिलौरियां मंगाई गई हैं जिससे शादी के दिन भी मेहमानों को बनारसी अंदाज से रूबरू कराया जाएगा। बरातियों और घरातियों के सिर पर बांधने के लिए खास तौर पर बनारसी साफा भी ले जाया गया है। शादी गुड़गांव के एक मैरिज हाल में होगी .और पढ़ने के लिए क्लिक करे………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *