लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (11.12.2016)
पंजाब में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर दलित को बैठायेंगे अरविंद केजरीवाल
जालंधर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अगर पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बहुमत हासिल कर सरकार बनाती है तो उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर दलित को बैठायेंगे । राज्य में नशे के कथित कारोबार पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए केजरीवाल ने यह भी कहा कि पंजाब से बाहर चले गए उद्योग धंधों को राज्य में वापस लाने सहित उन्होंने उन सभी कार्यों का खाका तैयार कर लिया है जो पंजाब में किये जाने हैं.जालंधर जिले के आदमपुर में शनिवार को एक रैली को संबोधित कर रहे आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा ‘‘प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अगर ‘आप’ की सरकार बनती है तो उपमुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर अभी सुखबीर सिंह बादल बैठे हैं, उस पर दलित समाज के व्यक्ति को बैठाया जाएगा.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
सरकारी नौकरियों में दिव्यांग की तरह ही ट्रांसजेंडरों को भी मिले आरक्षण- केंद्रीय मंत्री अठावले
नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांग लोगों को दिए जाने वाले आरक्षण की तरह ही ट्रांसजेंडरों को भी आरक्षण दिए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा, वे (ट्रांसजेंडरों) भी इंसान हैं और उन्हें भी आरक्षण दिया जाना चाहिए। जिस तरह दिव्यांगों के लिए कोटा तय है उसी तरह ट्रांसजेंडरों के लिए भी कोटा निश्चित किया जाना चाहिए। दिव्यांग लोगों के लिए तीन फीसदी कोटा तय है।सरकार संसद के मानसून सत्र में लोकसभा में ट्रांसजेंडरों व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2016 लेकर आई थी। इस विधेयक का उद्देश्य ट्रांसजेंडरों शब्द की व्याख्या करना और समुदाय के खिलाफ भेदभाव को रोकना है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें……..
दिल्ली की टी एंड टी लॉ फर्म पर छापा, 13.56 करोड़ बरामद
नई दिल्ली, ग्रेटर कैलाश पार्ट वन की सफेद कोठी पर देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 13 करोड़ 56 लाख रुपये बरामद किए, जिसमें 2 करोड़ 61 लाख के 2000 के नए नोट हैं.क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव के मुताबिक, उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि इस इमारत की पहली मंजिल में रुपयों को रखने के लिए एक गोदाम बनाया गया है और उसमें करोड़ों रुपये रखे हैं. ज्वाइंट सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि सूचना पर जब छापेमारी की गई तो 13 करोड़ 56 लाख रुपए कई अलमारियों और नीचे पड़े बैग में रखे थे. इनमें से 2 करोड़ 61 लाख रुपये के 2000 -2000 के नए नोट हैं. रुपयों को गिनने के लिए गोदाम में बाकायदा रुपये गिनने की मशीन भी रखी गई है. यह पूरा दफ्तर टी एंड टी लॉ फर्म का है, जिसके मालिक जाने-माने वकील रोहित टंडन हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
नोटबंदी के चलते मजबूर हुए मजदूर, नहीं भर पा रहे पेट
मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भांडुप के मधुबन गार्डन के पास मजदूर नाके पर मजदूरों की भीड़ तो आज भी लगती है लेकिन अब बामुश्किल ही किसी को काम मिल पाता है। आलम यह है कि यह मजदूर पूरे दिन यहां पर काम आने के इंतजार में बैठे रहते हैं और आखिर में शाम को अपने घर खाली हाथ चले जाते हैं। नोटबंदी के बाद से ही यहां का नजारा बिल्कुल बदला हुआ है। कभी यह मजदूर एक माह में दस से पंद्रह हजार रुपये तक कमा लेते थे, लेकिन अब इनकी कमाई घट कर 1000 से 2000 रुपये तक हो गई है। हर रोह लगभग पांच सौ रुपये कमाने वाला एक मजदूर नोटबंदी के बाद महज 20 से 50 रुपये ही कमा पा रहा है। वह भी रोज नहीं। इसकी वजह से इन मजदूरों में ज्यादातर को खाली पेट ही सोना पड़ रहा है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
जल्दी कीजिए, अब आप भी बन सकते हैं करोड़पति
नई दिल्ली, अगर आपने अभी तक डिजिटल पेमेंट करना शुरु नहीं किया है तो जल्दी कीजिए। कहीं ऐसा न हो कि एक बड़ा मौका आपके हाथ से निकल जाए। असल में सरकार नए साल के मौके पर एक अनूठी योजना शुरु करने जा रही है जिसके तहत डिजिटल पेमेंट करने वाले लकी विजेता को एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। नीति आयोग ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया को यह योजना शुरु करने को कहा है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआत 30 दिसंबर को हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी निदेशक (सीईओ) अमिताभ कांत ने इस योजना का खाका तैयार कर एनपीसीआइएल को इसके दिशानिर्देशों को अंतिम रूप देकर इस महीने के अंत तक शुरु करने को कहा है। इस योजना का औपचारिक नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
बहराइच की जनता को प्रधानमंत्री मोदी ने किया अनोखे तरह से संबोधित
बहराइच, बहराइच में बीजेपी की परिवर्तन रैली में खराब मौसम के कारण न पहुंच पाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता को संबोधित करने के लिए अनूठा तरीका चुना। मोदी ने मोबाइल कॉल के जरिए ही इस रैली को संबोधित करना शुरू कर दिया। हालांकि खराब साउंड क्वालिटी के कारण उन्हें भाषण देने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, भष्टाचार और गलत काम करने वाले लोगों को सरकार सजा दे रही है। यह सरकार गरीबों की है और गरीबों को हित में ही काम करती है। बता दें कि खराब मौसम के कारण पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर बहराइच नहीं पहुंच पाया, जिसके कारण उन्होंने फोन से ही इस रैली को संबोधित करने का फैसला किया.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
नोटबंदी से भारतीयों का नहीं, कांग्रेस का टूटा अात्मविश्वास – भाजपा
नई दिल्ली, नोटबंदी के ऐतिहासिक निर्णय से वोट और नोट की राजनीति करने वाले दलों की कमर टूटने को रेखांकित करते हुए भाजपा ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी के साहसिक निर्णय से सवा अरब भारतीयों का भरोसा नहीं टूटा है, बल्कि सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का आत्मविश्वास तहस-नहस हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कालेधन, भ्रष्टाचार और आतंकी फंडिंग को खत्म करने के यज्ञ में पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मुद्दे नहीं मिल रहे तो वह टीआरपी की राजनीति में उतर आए हैं। अहंकार और दंभ से भरे राहुल गांधी कांग्रेस के सिमटते जनाधार से बौखला गए हैं। इसलिए प्रधानमंत्री पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उनकी टीआरपी पाने की लालसा के चलते संसद का शीतकालीन सत्र बाधित हो रहा है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें……..
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में जल्द बज सकता है चुनावी बिगुल
नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव फरवरी में ही हो सकते हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने लगभग तय कर लिया है कि पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा एक साथ ही की जाएगी। हालांकि इन पांच राज्यों में देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश के भी शामिल होने की वजह से मतदान का सिलसिला लंबा खिंचेगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के वरिष्ठ सूत्र बताते हैं, सभी चुनावी राज्यों के अधिकारियों को कह दिया गया है कि वे किसी भी समय चुनाव की तारीख की घोषणा के लिए तैयार रहें। चुनाव की घोषणा से पहले की तैयारियों में अब लगभग दो हफ्ते तक का समय और लगेगा। अगर यह समय से हो गया तो इसके तुरंत बाद घोषणा की जा सकती है। ऐसे में मुमकिन है कि फरवरी में मतदान करवा लिया जाए.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
विधानसभा चुनाव- किसानों का गन्ना भुगतान बना चुनावी मुद्दा
मेरठ, यूपी के विधानसभा चुनावों को नजदीक देखकर राजनीतिक दलों ने गन्ने के मुद्दे को हवा देनी शुरू कर दी है। बकाया गन्ना भुगतान को मुद्दा बनाकर भाजपा और रालोद ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया। इस राजनीतिक दंगल का अखाड़ा फिलहाल बागपत बना है। जल्दी इसे पूरे वेस्ट यूपी में शुरू किया जाएगा। भाकियू भी इस दंगल में कूद पड़ी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक समय गन्ना राजनीति बड़ा मुद्दा हुआ करती थी। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया रहे महेंद्र सिंह टिकैत के जीवित रहते हर राजनीतिक दल गन्ने का मुद्दा उठाते रहे। अस्सी और नब्बे के दशक में महेंद्र सिंह टिकैत ने अपने आंदोलनों के जरिए पूरे देश की सियासत को हिलाकर रख दिया था। करमूखेड़ी आंदोलन, मेरठ कमिश्नरी आंदोलन समेत तमाम आंदोलनों में भाकियू ने प्रदेश और केंद्र सरकारों की नींद उड़ा दी थी। प्रदेश के मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह को खुद चलकर टिकैत के गांव सिसौली आना पड़ा था। समय बीतते-बीतते भाकियू की ताकत कमजोर पड़ती गई और टिकैत के निधन के बाद तो भाकियू की ताकत एक तरह से खो ही गई। इससे किसानों की मांगों को उठाने वाली एक बड़ी आवाज खत्म हो गई और गन्ना आंदोलन नेतृत्व विहीन हो गया.और पढ़ने के लिए क्लिक करें……..
रिवर डेवलपमेंट फ्रंट में निर्माण कार्य के दौरान ढहा बाढ़ नियंत्रण कक्ष, गोमती बैराज पुल बंद
लखनऊ, हजरत गंज से गोमती नगर जाने वाला गोमती बैराज पुल बंद कर दिया गया है। सिचाई विभाग के अधिकारियों की गैर जिम्मेदारी के चलते गोमती बैराज स्थित सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कार्यालय का मुख्य हिस्सा ढह गया है। कार्यालय की अचानक छत गिरने और फर्श ढहने से वहां गहरा गड्ढा हो गया। इस हादसे से हड़कम्प मच गया। तेज आवाज और अचानक हुए हादसे के चलते आस पास मौजूद सभी लोग और पुल से गुजर रहे राहगीर और कार्यालय के आसपास मौजूद कर्मी सहम गए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में जिला प्रशासन से बात करके गोमती बैराज से आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया और रास्ता आम लोगों के लिए बंद कर दिया। जानकारों का कहना है कि खतरा अभी टला नहीं है। यदि रात में मिट्टी और खिसक गई तो पिलर पर खतरा मंडरा सकता है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें……..
तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर और पानसरे की हत्या का आरोपी वीरेन्द्र तावड़े बनेगा गवाह
मुंबई, तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर और कार्यकर्ता गोविंद पानसरे की हत्या के मामले में आरोपी वीरेन्द्र तावड़े ने बंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से दायर याचिका में गवाह बनने की इच्छा जताई है। महाराष्ट्र सरकार ने याचिका दायर कर पानसरे सुनवाई मामले को स्थगित करने की मांग की है। पानसरे हत्या मामले की जांच कर रही राज्य सीआईडी ने इस वर्ष की शुरूआत में उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर तब तक सुनवाई पर स्थगन लगाने की मांग की थी जब तक कि स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस की प्रयोगशाला से फोरेंसिक रिपोर्ट नहीं मिल जाती है। रिपोर्ट पानसरे हत्या मामले में एक बुलेट और कुछ गोलियां बरामद करने से जुड़ी हुई है जिसे सीबीआई ने पिछले महीने फोरेंसिक जांच के लिए ब्रिटेन भेजा था। दाभोलकर मामले की जांच सीबीआई कर रही है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें……..
जानिए मुंबई की एक कॉलोनी में कैसे हुआ हेलीकॉप्टर क्रैश
मुंबई,मुंबई की एक कॉलोनी के ऊपर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है । ये हादसा गोरेगांव की एक कॉलोनी में हुआ है। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं जिसमें हैलीकॉप्टर का पायलट और एक महिला शामिल है। दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर है.और पढ़ने के लिए क्लिक करें………
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज 81वां जन्मदिन
नई दिल्ली, आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का जन्मदिन है। वे अब 81 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मे प्रणब दा को ट्वीट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पीएम ने ट्वीटर पर लिखा, ” राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके जबरदस्त अनुभव और ज्ञान से देश को बहुत लाभ मिला है। मैं उनके स्वास्थ्य और दीर्घायू की कामना करता हूं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 81वें जन्मदिन पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दी बधाई । उन्होंने कहा कि देश ऐसे मार्गदर्शक को पाकर धन्य है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, भारत के राष्ट्रपति को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रणब दा जैसे ज्ञानी और अनुभवी मार्गदर्शक हैं.और पढ़ने के लिए क्लिक करें….…..
पासपोर्ट में जन्मतिथि बदलने की प्रक्रिया हुई आसान
नई दिल्ली, सरकार ने यात्रा दस्तावेज जारी करने संबंधी सेवाओं को सरल बना दिया है जिसके साथ ही वर्तमान पासपोर्ट में जन्मतिथि बदलवाना आसान हो गया है। वर्तमान नियम में बदलाव करके सरकार ने डिजिटल रूप में हस्ताक्षर वाले विवाह और जन्म प्रमाणपत्र को विवाह और जन्म के वैध सबूत के तौर पर अनुमति भी दे दी है। नए दिशानिर्देशों में पासपोर्ट जारी करने वाले अधिकारियों को हर उस आवेदक के अनुरोध पर विचार करने का अधिकार दिया गया है जो जन्म की तारीख में परिवर्तन करवाना चाहता है, चाहे पासपोर्ट जारी हुए कितना भी वक्त क्यों ना हो गया हो। इससे पहले के दिशानिर्देशों के तहत जन्मतिथि में परिवर्तन पासपोर्ट जारी करने के पांच साल के भीतर ही करवाया जा सकता था। यह पूरी प्रक्रिया काफी लंबी और जटिल थी और इसमें बहुत सारा कागजी काम करना होता था.और पढ़ने के लिए क्लिक करें……..