Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (17.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (17.12.2016)

laluprasadyadav1_1481952410_749x421नोटबंदी,नसबंदी अभियान की तरह हुआ फेल, जेडीयू और आरजेडी करेंगे आंदोलन-लालू यादव

पटना, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के नेतृत्व में नोटबंदी के खिलाफ राजद नेताओं की बैठक की। बैठक मे, लालू प्रसाद ने शनिवार को राजद नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय जैसे नसबंदी अभियान फेल हुआ था उसी तरह केंद्र सरकार का नोटबंदी अभियान भी फेल हो जाएगा। नोटबंदी के कारण गरीबों को बहुत परेशानी हो रही है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को नोटबंदी पर पार्टी के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक बुलाई। बैठक में लालू  यादव ने नोटबंदी पर चर्चा की। लालू प्रसाद यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नोटबंदी को नाकाम बताया। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी से कालाधन वापस नहीं आएगा। नोटबंदी का वही हाल होगा जो कांग्रेस के नसबंदी का हुआ था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

note-b_1478679036राजनीतिक दलों को पुराने नोट जमा करवाने पर मिलेगी आयकर से छूट

नई दिल्ली,  सरकार बैंकों में जमा बिना हिसाब किताब वाले धन पर जहां एक तरफ कड़ा जुर्माना लगाने की पहल कर रही है वहीं उसने कहा है कि राजनीतिक दलों के खाते में 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों में जमा राशि पर आयकर नहीं लगेगा। हालांकि, इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि इसमें यह देखा जायेगा कि राजनीतिक दलों को मिलने वाला व्यक्तिगत चंदा 20,000 रुपये से कम होना चाहिये और यह दस्तावेजों में दर्ज होना चाहिये। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा है कि सरकार राजनीतिक दलों को प्राप्त कर छूट में कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

mamta-banerjee1-1राजनीतिक दलों को कर से छूट देने के पीछे गुप्त मंशा: ममता बनर्जी

कोलकाता,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमान्य किए गए नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के कदम को लेकर आज को केंद्र सरकार की आलोचना की। ममता ने सरकार पर जनता और राजनीतिक दलों के बीच फर्क पैदा करने का आरोप लगाया। बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के शुक्रवार के केंद्र सरकार के फैसले के बाद ममता ने इसकी आलोचना की। ममता ने ट्विटर पर कहा, अगर 500/1000 रुपये के नोट अवैध हैं, तो वे यह दिखाने की कोशिश कैसे कर रहे हैं कि आम जनता और राजनीतिक पार्टियों में फर्क है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

bank-note-exchange-afp_650x400_71479550697नोटबंदी का 40वां दिन: बड़ी आफत

नई दिल्ली,  नोटबंदी को लागू हुए 40 दिन हो गए हैं, लेकिन अब भी बैंकों में कैश के लिए लगी लंबी कतारें कम नहीं हो रही हैं। पिछले दिनों तीन दिन लगातार अवकाश होने से समस्या और भी बढ़ गई है। नोटबंदी के बाद से ही बैंकों में कैश की किल्लत बनी हुई है। बीते शनिवार से लेकर सोमवार तक बैंक बंद रहे थे। ऐसे में देशभर में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारतीय स्टेट बैंक से राशि निकालने पहुंचे लोगों की लंबी कतार में महिलाओं की बड़ी संख्या देखी गई। बैक आॅफ इंडिया में भी भीड़ जुटी रही। बैंक में अपनी बारी का इंतजार कर रहे लोगों ने बताया कि नोटबंदी के बाद से ही बैंक से जमा राशि निकालने के लिए घंटों लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। भले ही सरकार ने 24 हजार रुपये तक निकालने का नियम बनाया है, लेकिन कई बैंक कम नकदी होने की वजह से सरकार द्वारा तय सीमा से काफी कम रकम ग्राहकों को थमा रहे हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

bhajiyawalaआप जान के रह जाएगे हैरान, भजिया वाले के पास मिली इतने करोड की संपत्ति

सूरत,  गुजरात के सूरत शहर में कभी ठेले पर भजिया पकौडी और चाय बेचने का धंधा कर चुके एक शख्स के खातों और ठिकानों पर आयकर विभाग की जारी छापेमारी में 14 किलो ठोस सोना और एक किलो हीरे के जेवरात समेत अन्य चीजे मिलने से कुल बरामदगी का अनुमान अब बढ कर करीब 400 करोड तक पहुंच चुका है। चार दिन पहले शुरू हुई छापेमारी में कल देर रात तक उसके ठिकानों और लॉकरों की तलाशी में एक करोड से अधिक की नकदी  और 180 किलो चांदी, 14 किलो सोने के बिस्कुट और एक किलो हीरे के जेवरात तथा अन्य जेवरात मिले है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

rahulराहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया ‘मोदी मेड डिजास्टर’

बेलगाम (कर्नाटक),  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बेलगाम में एक रैली को संबोधित किया। इस रैली में उन्होंने नोटबंदी व अन्य मामलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर निंदा की। राहुल ने कहा, संसद भवन में मोदी जी ने किसानों का मजाक उड़ाया कहा- गड्ढ़ा खोदते हैं, मनरेगा का मजाक उड़ाया। राहुल गांधी ने कहा, मनरेगा किसानों की रीढ़ की हड्डी है। नोटबंदी की निंदा करते राहुल ने कहा, जिस प्रकार अंग्रेजी में कहते हैं, मैन मेड डिजास्टर इसी प्रकार नोटबंदी भी मोदी मेड डिजास्टर है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

arvind-kejriwal-pti_650x400_81479402164प्रधानमंत्री मोदी के साथ क्या डील हुई उसे सार्वजनिक करें राहुल गांधी : केजरीवाल

नई दिल्ली,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 500 और 1,000 रुपए के चलन से बाहर हो गए पुराने नोट जमा कराते समय राजनीतिक दलों को आयकर संबंधी छूट देने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल किए। केजरीवाल ने केंद्र द्वारा दी गयी इस छूट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीच शुक्रवार को हुई बैठक से जोड़ते हुए कहा कि यह घोषणा  दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का नतीजा है। उन्होंने कहा, एक खाते में 2.5 लाख रुपए जमा करने पर आम लोगों की जांच की जा रही है। लेकिन अगर इस फैसले के बाद राजनीतिक दल 2,500 करोड़ रुपए भी जमा करें तो उनकी जांच नहीं होगी, तो यह गलत है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

rahulराहुल की मानसिक स्थिति खराब- मनोहर पर्रिकर

पणजी,  रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने नोटबंदी के मामले पर संसद की कार्यवाही को बाधित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मनः स्थिति को नहीं समझ सकते। पर्रिकर ने गोवा के पोरवोरिम में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि उनकी  मनःस्थिति क्या है। उनकी पार्टी संसद को बाधित करती है और बाद में वह संवाददाता सम्मेलन आयोजित कराते हैं और घोषणा करते हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित गलत कार्यों का खुलासा करेंगे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

congresयूपी चुनाव में कांग्रेस, सपा चाहती है इनका साथ………

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच होने वाले संभावित गठबंधन के बीच दोनों ही पार्टियों में प्रियंका गांधी को लेकर आवाज अब मुखर होने लगी है। दोनों ही पार्टियों के नेताओं का मानना है कि चुनाव में उनकी सक्रियता से दोनों को ही फायदा होगा। लिहाजा दोनों पार्टी के नेता इसको लेकर कवायद करने में जुटे हैं। यूपी में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी में हो सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार की वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गठबंधन को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच वार्ता जारी है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

akhilesh-yadav-1क्यो किया अखिलेश यादव ने एलआईयू प्रभारी समेत 6 पुलिस अफसर को सस्पेंड

हमीरपुर,  यूपी के हमीरपुर जिले में सीएम अखिलेश यादव की जनसभा में किसानों के हंगामा करने, कुर्सियां फेंकने के मामले में एलआईयू प्रभारी बी.डी. यादव व प्रभारी निरीक्षक हमीरपुर समेत आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। सीओ सदर को भी गैर जनपद के लिए तबादला कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले गुरुवार को सूबे के सीएम अखिलेश यादव की हमीरपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय के पास जनसभा थी। जहां यूपी 100 डायल सेवा को हरी झंडी भी दिखाई थी.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

PETROLलखनऊ के 48 पेट्रोल पम्पों पर कैशलेस लेनदेन की सुविधा शुरू

लखनऊ, लखनऊ के 48 पेट्रोल पम्पों पर शनिवार से कैशलेस लेनदेन की सुविधा शुरू हो गई। यह सभी पेट्रोल पम्प इंडियन ऑयल के हैं। रायबरेली रोड स्थित अनुराग ऑटोमोबाइल पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार अनंत कुमार सिंह ने इस सुविधा का शुभारंभ किया। इंडियन ऑयल के वरिष्ठ मंडलीय अधिकारी प्रभात कुमार वर्मा ने शनिवार को बताया कि 48 पेट्रोल पम्पों पर पाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों और पेटीएम के जरिए लोग भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैशलेस सुविधा के शुरू होने से ग्राहकों को नोट बंदी के बाद नकदी संकट से नहीं जूझना पड़ेगा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

tolietभारत में 45 करोड़ लोग खुले में शौच करते हैंः सरकार

नई दिल्ली,  सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि देश में करीब 45 करोड़ लोग खुले में शौच करते हैं। यह दुनिया में खुले में शौच करने वाली आबादी की आधी संख्या है। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि देश को इससे निजात मिल जाएगी क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बन रहा है। केंद्र के पेयजल एवं स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने एक कार्यक्रम में कहा, हमें लंबा सफर तय करना है और बर्ताव में बदलाव आगे की राह है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………

busयूपी रोडवेज बसों का किराया जल्द बढ़ेगा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम  बसों का किराया जल्द बढ़ने जा रहा है। इस बार एक पैसा प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि रोडवेज की बसों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी मिल गई है,लेकिन इस पर राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *