Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (26.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है, आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (26.12.2016)

mayawati_1474814645सपा- कांग्रेस गठबंधन से आशंकित मायावती ने मुस्लिमों को साधने की कोशिश की

लखनऊ, कांग्रेस और सपा के गठबंधन होने से आशंकित बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर सपा और कांग्रेस को कमजोर बताकर मुस्लिमों को बसपा के साथ जुड़ने की अपील की. मायावती ने कहा कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन बनने से कोई लाभ नहीं होगा.मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लंबे समय से चर्चा चल रही है कि समाजवादी पार्टी तथा कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथ मैदान में उतरेंगी, लेकिन बात अभी एक पायदान तक नहीं पहुंची है.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

mayawati-copyनोटबंदी के बाद से भाजपा को अब कोई रास्ता सूझ नहीं रहा -मायावती

लखनऊ, कांग्रेस और सपा के गठबंधन होने से आशंकित बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि नोटबंदी के बाद से भाजपा को अब कोई रास्ता सूझ नहीं रहा है। भाजपा अब सपा तथा कांग्रेस को अपने साथ मिलाने के प्रयास में है। नोटबंदी से बीजेपी ने जनता का ध्यान भटकाया है,लकिन नोटबंदी से परेशान जनता इनको तगड़ा सबक सिखाने तैयार है। भाजपा ने बिना किसी तैयारी के नोटबंदी लागू कर देश के लोगों को संकट में डाल दिया है। अब नोटबंदी का फैसला भाजपा के गले की फांस बन गई है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि नोटबंदी से गरीबों को परेशानी हुई है। बीजेपी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. लोग बीजेपी के झांसे में न आएं। भाजपा ने वादे पूरा न करने के कारण नोटबंदी लागू कर लोगों का ध्यान बांटने का प्रयास किया था.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

anuमायावती जी यादव समाज के बारे मे झूठ बोलकर, भ्रम फैला रहीं हैं- यादव मंच

लखनऊ, बसपा प्रमुख मायावती के यादवों के बारे मे दिये गये बयान पर यादव समाज मे तीखी प्रतििक्रया हुई है। यादवों के प्रमुख संगठन यादव मंच ने कहा है कि मायावती यादव समाज की ताकत को जानबूझ कर कम बता रहीं हैं और यादवों के बारे मे अनावश्यक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही हैं। यादव मंच के संयोजक अनुराग यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस मे,  बसपा प्रमुख मायावती के यादवों के बारे मे दिये गये बयान पर प्रतििक्रया व्यक्त करते हुये कहा कि यूपी मे होने वाले विधान सभा चुनावों को देखते हुये मायावती यादव समाज की ताकत को जानबूझ कर कम बता रहीं हैं। मायावती ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि यूपी मे यादवों की संख्या मात्र 5 प्रतिशत है, और 50 या 60 सीटों पर ही उनका प्रभाव है और यादव समाज आपस मे बंटा हुआ है.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

lalu-modiमोदी अब खुद तय करें कि उन्हें किस चौराहे पर सजा दिया जाए- लालू प्रसाद यादव

पटना,  देश में जारी नोटबंदी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पीएम मोदी पर भड़के। सोमवार को लालू यादव बोले कि पीएम ने खुद कहा था कि नोटबंदी सफल नहीं हुआ तो किसी चौराहे पर मुझे सजा दी जाए। अब 50 दिन भी होने को आए, नोटबंदी सफल भी नहीं हुआ ऐसे में पीएम मोदी बताएं कि उन्हें किस चौराहे पर सजा दिया जाए। इससे पहले लालू ने नोटबंदी के खिलाफ महाधरना को सफल बनाने के लिए एक प्रचार रथ को दस सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास से रवाना किया। इस मौके पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ राजद ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है और धरना के बाद गांधी मैदान में भी बड़ी रैली की जाएगी.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

priyanka_gandhi_vadra-620x400प्रियंका गांधी का बढ़ा कद-नोटबंदी पर कांग्रेस की विशेष टीम मे शामिल

नई दिल्ली,  नोटबंदी पर पार्टी का रुख तय करने और मोदी सरकार पर हमले की रणनीति तैयार करने के लिए कांग्रेस ने एक विशेष टीम बनाई है। इस टीम में प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। केंद्र सरकार के खिलाफ पार्टी की रणनीति तैयार करने और इतने अहम मुद्दों में उनका शामिल होना संकेत देता है कि कांग्रेस की रणनीति में प्रियंका की भूमिका बढ़ती जा रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश चुनाव की तैयारी से जुड़ी पार्टी बैठक में भी प्रियंका मौजूद रही थीं। पार्टी सूत्र इस बात पर जोर दे रहे हैं कि प्रियंका की उपस्थिति फिलहाल अनौपचारिक है। आने वाले दिनों में कांग्रेस केंद्र सरकार को घेरने के लिए नोटबंदी के मुद्दे पर खास ध्यान देने की योजना बना रही है.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

note130 दिसंबर के बाद भी नकदी संकट रहेगा बरकरार, कैश निकालने की लिमिट पर जारी रह सकती है पाबंदी

नई दिल्ली, 30 दिसंबर के बाद भी बैंक और एटीएम से कैश निकालने को लेकर पाबंदी जारी रह सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए नोट पर्याप्त मात्रा यानी मांग के मुताबिक नहीं छप पाने की वजह से आरबीआई की सप्लाई की प्रक्रिया धीमी पड़ गई है। इसलिए वर्तमान पाबंदी कुछ समय के लिए जारी रह सकती है। फिलहाल कोई शख्स एटीएम से एक दिन में 2500 और एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकाल सकता है। नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी का एलान किया था। अब तक कहा जा रहा था कि 30 दिसंबर के बाद हालात सामान्य हो जाएगा, लेकिन नकदी संकट अभी भी बरकरार है और कहा जा रहा है कि 30 दिसंबर के बाद भी नकदी निकासी की सीमा बरकरार रहेगी। दरअसल आरबीआई नोटों की मांग के मुताबिक नोट नहीं छाप पा रहा है.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

electricityघरेलू बिजली उपभोक्ता से वसूली जाएगी ज्यादा कीमत, उद्योगो को मिलेगी छूट

नई दिल्ली, सरकार बिजली की दरों का नया स्ट्रक्चर पेश करने वाली है, जिसमें बड़े डोमेस्टिक पावर कंज्यूमर्स से अधिक कीमत वसूली जाएगी ना कि इंडस्ट्रियल यूनिट्स से। किसानों और गरीबों को बिजली पर दी जा रही सब्सिडी का बोझ इंडस्ट्रियल कंज्यूमर्स से हटाकर बड़े डोमेस्टिक और कमर्शियल कस्टमर्स पर डाला जा सकता है। ज्यादातर राज्यों में एक महीने में 800 यूनिट्स से ज्यादा पावर कंज्यूमर करने वाले को बड़ा डोमेस्टिक कंज्यूमर माना जाता है। सरकार पावर टैरिफ पैटर्न को सिंपल बनाने पर भी काम कर रही है। इसमें कंज्यूमर्स को दो या तीन कैटेगरी और सब-कैटेगरी में बांटा जाएगा। इससे पावर बिलिंग में पारदर्शिता और एफिशिएंसी बढ़ेगी.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

rajकुछ खास को फायदा पहुंचाने के लिए, मोदी सरकार जनता को परेशान कर रही- राज बब्बर

नई दिल्ली/सहारनपुर,  नोटबंदी पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए राज बब्बर ने कहा कि ये जनविरोधी फैसला है। कुछ बेईमान लोगों को पकड़ने के लिए मोदी सरकार 90 फीसद जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ये फैसला लिया गया है। नोटबंदी के बाद आम जनता बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़ी है। राज बब्बर ने सवालिया अंदाज में पूछा कि क्या कभी किसी अमीर शख्स को बैंकों के बाहर कतार में लगते हुए देखा गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के सनक भरे फैसलों से देश का नुकसान हो रहा है.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

rahulगठबंधन पर यूपी के नेताओं का मन टटोलेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठजोड़ हो कि न हो, इसकी संभावना तलाशने के लिए कांग्रेस सोमवार को प्रदेश के पार्टी नेताओं से रायशुमारी कर रहें हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं के साथ बैठक कर सूबाई राजनीति पर चर्चा कर रहें हैँ। विधान सभा चुनाव के मद्देजनर प्रदेश में सपा के साथ गठजोड़ को लेकर वह पार्टी नेताओं का मन टटोलेंगे.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

up-elections-2017-ll28 दिसमबर को हो सकती है, यूपी विधानसभा चुनाव की घोषणा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 को लेकर राजनैतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी के कारण सियासी पारा जहां बेहद गरम है, वहीं निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि 28 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सहित अन्य पांच राज्यों के लिए चुनाव की तारीखें घोषित की जा सकती हैं। सूबे में मतदान सात चरण में कराने की योजना है और इसके पहले चरण की शुरूआत पश्चिमी यूपी से हो सकती है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव सूबे में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का पहले ही जायजा ले चुके हैं। उन्होंने निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए थे, साथ ही चुनाव की तैयारियों को लेकर सन्तुष्टि जाहिर की थी। आयोग के फैसले के तहत जहां अतिसंवेदनशील, संवेदनशील श्रेणी के बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियो कैमरे लगेंगे.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

agstaअगस्ता वेस्टलैंड मामला- पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी को मिली जमानत

नई दिल्ली,  अगस्ता वेस्टलैंड मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को दो लाख रुपए के निजी मुचलके पर सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन इसके साथ ही कोर्ट ने त्यागी को दिल्ली-एनसीआर छोड़कर नहीं जाने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ ना करने का आदेश दिया है। इस मामले में संजीव त्यागी और गौतम खेतान की जमानत याचिका पर कोर्ट 4 जनवरी को फैसला सुनाएगी, तब तक उनकी न्यायिक हिरासत जारी रहेगी। इससे पहले कोर्ट ने शुक्रवार को त्यागी की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके पहले सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा था कि ये मामला अभी प्री-चार्ज स्टेज में है। अभी जांच का अहम दौर चल रहा है। इस पर कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि जांच में कितना समय लगेगा.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

saraswati22-620x400आरएसएस के महाकुंभ में बोले वासुदेवानंद सरस्वती- दस बच्चे पैदा करें हिंदू, भगवान उन्हें पालेगा

नागपुर,  आरएसएस द्वारा प्रोत्साहित तीन दिवसीय धर्म संस्कृति महाकुंभ हिंदू बचाओ के महाकुंभ में कई ऋषियों ने हिस्सा लिया, जहां हिंदुओं से 10-10 बच्चे पैदा करने का आह्वान किया गया ताकि हिंदुओं की संख्या को बढ़ाया जा सके। वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा, दो बच्चों के नियम को त्यागकर 10 बच्चों के नियम का पालन करें। इसकी चिंता न करें कि उन्हें कौन पालेगा, भगवान आपके बच्चों का ध्यान रखेगा। विश्व हिंदू परिषद के प्रवीण तोगड़िया ने बड़ा दुख जताते हुए कहा कि गोहत्या पर रोक लगाने पर कानून का रवैया टाल-मटोल वाला है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस मामले में तोगड़िया के विचारों के साथ सहमति जताई.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

jhalkari-baiवीरांगना झलकारी बाई से प्रेरणा ले कोरी समाज-विधायक, गयादीन अनुरागी

कानपुर, कोरी समाज का स्वाभिमान सम्मेलन नानाराव पार्क मे धूमधाम से मनाया गया।  186 वें वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एंव 21वॉ कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन वीरांगना झलकारी बाई विकास समिति, कानपुर के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन विधायक  सलिल विश्नोई ने किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल को मांग पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गयादीन अनुरागी ने कोरी समाज से एकजुट होने का आह्वाहन किया।

वीरांगना झलकारी बाई के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डालते हुये उन्होने कहा कि 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम की प्रथम दीप शिखा वीरांगना झलकारी बाई अंग्रेजो से लड़ कर वीरगति को प्राप्त हुई अगर इसी तरह देश के अन्य पुरुष व महिलाओं ने युद्व किया होते तो देश काफी पहले आजाद हो गया होता.अागे पढ़ने के लिए क्लिक करें……………….

 

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *