”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (23.01.2017)

news-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (23.01.2017)

samajwadi_partyसपा प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी, अखिलेश यादव भी लड़ेंगे चुनाव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने  37 प्रत्याशियों की आखिरी, सूची जारी कर दी है।आजमगढ़ से अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। साथ ही मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी टिकट दिया गया है। समाजवादी पार्टी की आखिरी सूची मे, अखिलेश यादव आजमगढ़ की मुबारकपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, वहीं अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट मिला है।अखिलेश कैबिनेट में मंत्री अभिषेक मिश्रा लखनऊ उत्तरी से टिकट दिया गया है। सपा ने तीन प्रत्याशियों को बदला भी है, सहारनपुर विधानसभा क्षेत्र से गुफरान अहमद के स्थान पर अब्दुल शाहनवाज खां, लखीमपुर खीरी की श्रीनगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी राम शरण की जगह मीरा और फर्रुखाबाद की कायमगंज में अमित कुमार कठेरिया की जगह सुरभि पत्नी अजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व मंत्री और मुलायम  सिंह.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

congressकांग्रेस ने जारी की, 41 उम्मीदवारों की सूची

 समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने  41 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और विवादास्पद नेता इमरान मसूद के नाम शामिल हैं। सूची में शामिल अन्य नामों में मुकेश चौधरी देवबंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, जबकि प्रदीप माथुर को मथुरा सीट से उतारा गया है। दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

budget_650x400_51485165774अब केंद्र सरकार, 1 फरवरी को बजट पेश करेगी, याचिका खारिज

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने, केंद्र सरकार के 1 फरवरी को बजट पेश करने के खिलाफ दाखिल याचिका को  खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि केंद्र का बजट केंद्रीय होता है इसका राज्यों से कोई लेना-देना नहीं है. विपक्षी दलों ने भी 1 फरवरी को बजट पेश किए जाने का विरोध किया. उनका कहना था कि लोकलुभावन बजट पेश करके केंद्र चुनावों पर असर डाल सकता है इसलिए बजट को 1 फरवरी के बाद पेश किया जाना चाहिए.कोर्ट ने कहाकि याचिकाकर्ता एक उदाहरण देकर बताए कि केंद्र के बजट से किसी राज्य के नागरिक के मन में चुनाव के हिसाब से क्या असर पड़ सकता है? ऐसे तो आप कहेंगे कि राज्य के चुनाव हैं तो केंद्र सरकार ही नहीं होनी चाहिए क्योंकि.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

amar-singमुझे आशंका है कि मैं मारा जा सकता हूं- अमर सिंह

वाराणसी, राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक समर्थक ने उन्हें खुले आम हत्या की चुनौती दी है और उन्हें आशंका है कि वह उत्तर प्रदेश में मारे जा सकते हैं। सपा से निकाले जा चुके अमर ने कहा, अखिलेश समर्थक ने खुले आम मेरी हत्या की चुनौती जारी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव उन्हें निशाना बना सकते हैं। अमर ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा, मैं हूं राम गोपाल के टारगेट पे, वो खुले आम मेरी हत्या की चुनौती दे रहे हैं कि मैं यूपी से सुरक्षित वापस नहीं जाउंगा। उन्होंने कहा, मुझे आशंका है कि मैं मारा जा सकता हूं। केंद्र सरकार की ओर से उन्हें मुहैया कराई गई जेड श्रेणी की सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

electionयूपी विधानसभा चुनाव- तीसरे चरण का नामांकन मंगलवार से शुरू

लखनऊ,  सूबे में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 जनपदों के 69 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया कल मंगलवार से शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया पूर्वान्ह् ग्यारह बजे अधिसूचना जारी होने के तुरन्त बाद से शुरू हो जायेगी। तीसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों के निर्वाचन क्षेत्रों में 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी, 110-करहल, 145-महोली, 146-सीतापुर, 147-हरगांव, 148-लहरपुर, 149-बिसवां, 150-सेवता, 151-महमूदाबाद, 152-सिधौली, 153-मिश्रिख, 154-सवायजपुर, 155-शाहाबाद, 156-हरदोई, 157-गोपामऊ, 158-साण्डी, 159-बिलग्राम-मल्लांवा, 160-बालामऊ, 161-सण्डीला, 162-बांगरमऊ, 163-सफीपुर, 164-मोहान, 165-उन्नाव, 166-भगवन्तनगर, 167-पुरवा, 168-मलिहाबाद, 169-बक्शी का तालाब, 170-सरोजनीनगर, 171-लखनऊ पश्चिम, 172-लखनऊ उत्तर, 173-लखनऊ पूर्व, 174-लखनऊ मध्य,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

ramvilash paswanचुनाव के समय ही संघ के लोग आरक्षण पर क्यों बोलते हैं-रामविलास पासवान

नई दिल्ली,  भाजपा के सहयोगी एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण पर आरएसएस के प्रचार प्रमुख की विवादित टिप्पणी को परोक्ष रूप से निशाने पर लेते हुए कहा है कि आरक्षण एक संवैधानिक अधिकार है और इसे कोई भी खत्म नहीं कर सकता। नरेन्द्र मोदी सरकार में सबसे प्रमुख दलित चेहरा, पासवान ने रविवार को कहा, आरक्षण एक संवैधानिक अधिकार है और इसे कोई समाप्त नहीं कर सकता। देश में आरक्षण बाबा साहब अंबेडकर एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बीच हुए पूना पैक्ट के तहत लागू किया गया थ। यह कोई खैरात नहीं है जिसे किसी की मर्जी से लागू किया जाए और समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि इसमें किसी तरह का छेड़छाड़ की गयी या फिर कोई भी बदलाव किया जाएगा तो हमारी पार्टी संसद से लेकर सड़कों तक इसका पुरजोर विरोध करेगी। पासवान ने आश्चर्य जताया कि ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

Jallikattuजलीकट्टू के समर्थन में, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुईं 69 कैविएट

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट से जलीकट्टू पर फैसला पक्ष में नहीं आने की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में 69 कैविएट दाखिल की गयी। सभी कैविएट तीन दिनों के दरम्यान में दाखिल की गयी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होगा। कैविएट दाखिल होने के बाद कोर्ट फैसला सुनाने से पहले सभी पक्षों की दलील सुनता है। उसके बाद अपना फैसला सुनाता है। हाल ही में तमिलनाडु सरकार की ओर से जलीकट्टू मामले में अध्यादेश लाने के ऐलान के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की गयी थी। बता दें कि वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने सांड़ों को लड़ाई, साडों की रेस समेत जलीकट्टू.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

modi-netaji-18-1485156406-161214-khaskhabarसुभाष चंद्र बोस जयंती पर बोले मोदी-भारत को उपनिवेशवाद से मुक्ति दिलाने में नेताजी की प्रमुख भूमिका

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान उनकी वीरता व साहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती पर सलाम करता हूं। भारत को उपनिवेशवाद से मुक्ति दिलाने में उनकी वीरता ने प्रमुख भूमिका निभाई। मोदी ने आगे कहा, नेताजी बोस महान बुद्धिजीवी थे, जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित वर्ग की भलाई और हितों के बारे में सोचा। उन्होंने सरकार को बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों को जारी करने और दशकों से जारी लोगों की मांग को पूरा करने का मौका मिलने भी आभार जताया। नेताजी से जुड़ी फाइलें .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

ajit_146459658078_650x425_053016015409रालोद की चौथी सूची में, 10 विधान सभा प्रत्याशी घोषित

लखनऊ,  राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष अजित सिंह ने विधान सभा चुनाव के लिए सोमवार को पार्टी प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची में 10 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने खतौली से शाहनजवाज राणा, सिवालखास से चौधरी यशवीर सिंह, मेरठ से संजीव पाल, अतरौली से मनोज कुमार, हाथर से गेंदा लाल चौधरी, आगरा (उत्तर) से उमेश वर्मा, फतेहपुर सीकरी से बृजेश चाहर, टूण्डला से जी.पी. पुष्कर, तिलहर से अब्दुल कादिर और जाफराबाद से राम आश्रय विश्वकर्मा को प्रत्याशी बनाया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

naresh-1भाजपा में शामिल होने की खबरें गलत-नरेश अग्रवाल

लखनऊ, समाजवादी पार्टी  के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी  में शामिल होने की खबर का खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और अखिलेश यादव के साथ बने रहेंगे। इसके पहले नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने की खबर आ रही थीं। कहा जा रहा था कि सपा के विधानसभा प्रत्याशियों की सूची से नाराज चल रहे हैं। वहीं सोमवार को उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अखिलेश के साथ हैं और उनके साथ रहकर ही भाजपा का सफाया करेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग इस तरह की अफवाहें उड़ा रहें हैं। गौरतलब है कि सपा में मचे घमासान के दौरान नरेश सीएम अखिलेश यादव.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button