लखनऊ, न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर (27.11.2016) की प्रमुख खबरें-
पंजाब की नाभा जेल पर बड़ा हमला, एक आतंकी सहित 6 कैदी फरार
नाभा, पंजाब की नाभा जेल पर बड़ा हमला हुआ। एक आतंकी सहित 6 कैदी फरार हो गए है। 10 हथियारबंद बदमाशों ने जेल पर हमला बोला था। इसके बाद खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का एक आतंकी भी फरार हो गया। फरार आतंकी का नाम हरमिंदर सिंह मिंटू है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार सुबह पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद अपराधियों ने नाभा जेल में करीब 100 राउंड फायरिंग की। हरमिंदर को आईजीआई एयरपोर्ट से 2014 में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मिंटू को 2008 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर हमले और हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन पर हमले समेत कई आतंकी घटनाओं के लिए अदालत में पेश किया जा चुका था। हथियारबंद बदमाशों ने सुबह करीब 10 बजे जेल पर हमला किया। पंजाब पुलिस के अनुसार हरमिंदर 2010 में यूरोप में भी जा चुका है। 2013 में उसने पाकिस्तान छोड़ा था। यूरोप दौरे में उसने इटली, बेल्जियम, जर्मनी और फ्रांस की यात्रा की थी……….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से की अपील- ग्रामीणों को मोबाइल से बैंकिंग सिखाएं
कुशीनगर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर के हवाई पट्टी मैदान में भाजपा की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए ग्रामीणों से मोबाइल फंक्शन सीखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी बहुत तेज है। जितनी तेजी से व्हाट्सअप करते हैं, उतनी ही आसानी से बैंक अकाउंट में जमा पैसों से सामान खरीद सकते हैं। आप इसे आसानी से सीख सकते हैं। ट्रेन की टिकट ऐसे ही ली जा रही है। पीएम ने युवाओं से ग्रामीणों को मोबाइल से बैंकिंग सिखाने की अपील करते हुए कहा कि कालेधन वालों के मंसूबो को सफल नहीं होने देंगे। मोबाइल से लेन-देन सीखिये। पढ़े लिखे नौजवान इसे सीखें और गांव के लोगों को भी सिखाएं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हम इस बार सफल हो गए तो देश में भ्रष्टाचार नहीं रहेगा। लोगों को नोट छिपाने का काम नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि हम भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने के लिए नोटबंद कर रहे हैं। दूसरी ओर नोटबंदी से परेशान लोग भारत बंद का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी स्वीकार करेंगे कि फैसला कठोर था, लेकिन परिणाम अच्छे आए हैं………
गरीबों के खातों में अवैध रकम जमा कर उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं करें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के युवाओं और अन्य वगोर्ं से ‘नकदीरहित समाज’ कैशलैस सोसायटी की ओर बढ़ने को कहा, वहीं यह भी कहा कि गरीबों के खातों में अवैध रकम जमा करने वाले उनके जीवन से खिलवाड़ नहीं करें और ऐसे लोगों से निपटने के लिए ‘बेनामी’ लेनदेन के खिलाफ कड़े कानून लागू किये जा रहे हैं।
मोदी ने गत आठ नवंबर को 500 और 1000 रपये के नोटों को अमान्य करने की घोषणा की थी जिसके बाद अपने पहले ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘अब भी कुछ लोग सोचते हैं कि वे भ्रष्टाचार के जरिये अर्जित या बिना हिसाब वाले अपने कालेधन को अवैध तरीकों से व्यवस्था के अंदर ला सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से वे लोग इस मकसद के लिए गरीबों का दुरपयोग कर रहे हैं और उनके खातों में पैसा जमा करने के लिए उन्हें गुमराह कर रहे हैं या प्रलोभन दे रहे हैं।’’ प्रधानमंत्री ने परोक्ष चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘बेनामी लेनदेन से निपटने के लिए एक बहुत सख्त कानून बनाया जा रहा है जो ऐसी चीजों को बहुत मुश्किल कर देगा। सरकार नहीं चाहती कि लोगों को इस तरह की मुश्किलें आएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसे लोगों को कहना चाहूंगा कि सुधार करना है या नहीं करना, यह आपकी इच्छा है। कानून का पालन करना या नहीं करना आपकी इच्छा है। कानून इसे देख लेगा। लेकिन कृपया गरीबों के जीवन से खिलवाड़ मत कीजिए। ऐसा कोई काम नहीं कीजिए जिसकी वजह से, जब जांच हो तो गरीबों के नाम आएं और आपकी वजह से वे परेशानी में पड़ जाएं।’’ मोदी ने कहा कि गलत तरीकों ने इतनी पैठ बना ली है कि कुछ लोग अब भी इन्हें अपना रहे हैं………
नोटबंदी पर सरकार के फैसले को सही ठहराने पर नीतीश कुमार का धन्यवाद-अमित शाह
बेंगलुरू, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भारत को दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया है। भाजपा की राज्य इकाई के ओबीसी मोर्चे द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। मोर्चे द्वारा इस तरह की रैली का यह दूसरा आयोजन है। इससे पहले इस तरह का आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था।
नोटबंदी पर सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र के साथ खड़े हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वह इस लड़ाई में पीएम मोदी का साथ देने के लिए नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने काले धन की लडाई में मोदी जी का साथ दिया……
न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में राजनीति शुरू
नई दिल्ली, न्यायाधीशों की नियुक्ति मामले में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अंतरविरोध पर राजनीति शुरू हो गई है। पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि देश में न्यायाधीशों के रिक्त पदों को भरने की जिम्मेदारी कानून मंत्री की है।
उन्होंने कहा कि रविशंकर प्रसाद कानून मंत्री की तरह नहीं बल्कि भाजपा महासचिव की तरह काम कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के अखिल भारतीय सम्मेलन में उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर ने उच्च न्यायालयों और न्यायाधिकरणों में न्यायाधीशों की कमी का मुद्दा उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा था। इस पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तल्ख लहजे में इनकार करते हुए कहा था कि सरकार ने इस साल रिकॉर्ड जजों की नियुक्ति की है।
नोटबंदी से ठीक पहले, भाजपा ने बंगाल मे बैंकों में जमा कराए करोड़ों, बिहार मे खरीदी जमीन
देहरादून, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। अजय माकन ने पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत घटाते-घटाते आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की उम्र के बराबर तक ले जाएंगे। अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी के फैसले के कारण देश की अर्थव्यवस्था की हालत बुरी तरह चरमरा गई है। रुपए की कीमत डॉलर के मुकाबले सबसे न्यूनतम स्तर 68 रुपए प्रति डॉलर से भी नीचे चली गई है। माकन ने कहा कि अब क्या मोदी रुपए को मोहन भागवत की उम्र से भी नीचे ले जाएंगे। माकन ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। माकन ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला देश हित में नहीं बल्कि कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए उठाया है।
उन्होंने सवाल उठाया कि नोटबंदी से ठीक पहले बंगाल भाजपा ने करोड़ों रुपए बैंकों में जमा कराए वहीं बिहार भाजपा ने करोड़ों की जमीन खरीद ली। माकन ने कहा कि नोटबंदी से ठीक पहले औसत से पांच फीसदी ज्यादा रकम बैंकों में जमा हुई। इससे साफ पता चलता है कि नोटबंदी की बात कुछ लोगों को पहले पता चल चुकी थी…..
मुझे राष्ट्रविरोधी कहने वाले खुद एंटी नेशनल: फारुक अब्दुल्ला
नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर भारत के दावे को लेकर दिए गए विवादित बयान को जायज ठहराते हुए कहा है कि जब से पीओके पाकिस्तान के हिस्से में आया है, तब से वह उसी का हिस्सा रहा है, जिसे हम कभी ले नहीं पाए। उन्होंने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, क्या अक्साई चीन को भारत, चाईना से हासिल कर सका है? आप क्यों फारूक अब्दुल्ला को ब्लेम कर रहे हैं। मैं जमीनी हकीकत को जानता हूं, वो ना हमारे हिस्से को हमसे छीन सकते हैं और ना ही हम उनके हिस्से को उनसे ले सकते हैं। तो फिर मुद्दा क्या है? क्या संसद में कभी कोई विधेयक पारित हुआ? और हुआ तो कितने साल पहले हुआ…….
नोटबंदी के कारण एक जोड़े ने चाय-पानी पर ही शादी की
नई दिल्ली, नोटबंदी का असर देश में पूरी तरह देखा जा रहा है। कैश की किल्लत को देखते हुए शादी जैसे आयोजन कम से कम खर्च में निपटाए जा रहे हैं। पिछले दिनों एक शादी में जहां 500 करोड़ रुपये खर्च किए गये थे। दूसरी तरफ नोटबंदी के कारण एक जोड़े ने चाय-पानी पर ही शादी की, जिसमें मात्र 500 रुपये ही खर्च हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अभी भी काले धन को सफेद करने में लगे हैं। इस बीच पीएम मोदी ने 500 रुपये में शादी करने वाले जोड़े को याद किया। उन्होंने कहा, मैंने चुनावों के दौरान चाय पर चर्चा की बात कहा करता था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि ये संदेश शादी हॉल तक पहुंच जाएगा। जहां सूरत में एक जोड़े ने चाय पर ही शादी कर ली। प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में सूरत के जोड़े का जिक्र किये जाने के बाद, रक्षा ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि हमारा संदेश पीएम मोदी तक पहुंच गया……
लोकप्रिय कवि हरिवंश राय बच्चन के जन्मदिन पर विशेष
नई दिल्ली, हरिवंश राय बच्चन की गिनती हिन्दी भाषा के लोकप्रिय कवि व रचनाकारों मे होती है। हरिवंश राय बच्चन का आज जन्म दिन है। हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवम्बर 1907 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से सटे प्रतापगढ़ जिले के एक छोटे से गांव बाबूपट्टी में एक कायस्थ परिवार मे हुआ था। इनको बचपन से ही बच्चन कहा जाता था जिसका अर्थ बच्चा या संतान होता है। बाद में हरिवंश राय ने इसे अपने नाम के पीछे जोड़ लिया।
हरिवंश राय ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री ली और भारत की आजादी की लड़ाई में शामिल हो गए। उन्होंने कुछ समय पत्रकारिता की और एक स्कूल में पढ़ाया भी। पढ़ाते हुए ही उन्होंने एमए किया। हरिवंश राय बच्चन ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से 1938 में अंग्रेजी में एम. ए. और कैम्ब्रिज से अंग्रेजी साहित्य के विख्यात कवि डब्लू बी यीट्स की कविताओं पर पीएच. डी. की। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ही वह 1941 में अंग्रेजी के लेक्चरर हो गए और 1952 तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवक्ता रहे है। 1941 में हरिवंश राय बच्चन ने रंगमंच से जुड़ी तेजी सूरी से शादी कर ली। जिनसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अजिताभ दो पुत्र हुए……
6 साल के लड़के ने बचाई एचआईवी संक्रमित बड़े भाई की जान
बेंगलुरु, कुछ महीने पहले आकाश(बदला हुआ नाम) थैलेसीमिया से पीड़ित था, इस बीमारी के तहत उसे तीन से चार सप्ताह में खून चढ़ाने की जरूरत होती थी। लेकिन आकाश के माता-पिता पर दोहरी मार तब पड़ी जब उन्हें पता चला कि खून चढ़ाने की प्रक्रिया के दौरान उनके 10 साले के बेटे को एचआईवी वायरस ग्रस्त खून चढ़ा दिया गया था। जिसके बाद आकाश को पांच महीने पहले अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण (बीएमटी) कराना पड़ा था। बता दें इस प्रत्यारोपण के लिए आकाश के छह साल के भाई ने उसे अपना बोन मेरो दिया था। एचआईवी से संक्रमित एक मरीज पर अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण करना मजूमदार शॉ कैंसर सेंटर के डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ के 100 के करीब डॉक्टरों की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती थी। डॉक्टरों के मुताबिक ऐसी स्थिति में ऑपरेशन बहुत जोखिम भरा होता है। ऑपरेशन सफल रहा और पिछले पांच महीने से आकाश के अंदर एचआईवी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए है। आकाश के पिता ने बताया कि जब हमें पता चला कि एचआईवी का घातक वायरस आकाश के शरीर में पहुंच गया था तो हम टूट चुके थे। हमने इलाज के लिए कई प्रत्यारोपण केंद्रों से संपर्क किया लेकिन इलाज तो दूर कोई उसे छूना नहीं चाहता था। अंत में हमने किस्मत आजमाने के लिए बेंगलुरू आने का फैसला किया। मजूमदार शॉ कैंसर सेंटर, नारायण हेल्थ सिटी में वरिष्ठ सलाहकार डॉ सुनील भट्ट ने बताया कि जब आकाश हमारे यहां आया तो उसकी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर थी और संक्रमण ज्यादा था। मैंने महसूस किया कि एचआईवी संक्रमण से पीड़ित के प्रत्यारोपण के दौरान काफी दिक्कते सामने आ सकती हैं। यही कारण है कि हमारे लिए ये सबसे बड़ी चुनौती थी।डॉक्टरों के मुताबिक ऐसा प्रत्यारोपण विश्व में दूसरी बार और भारत में पहली बार हुआ है।