नयी दिल्ली , प्रिंट मीडिया की प्रतिनधि संस्था भारतीय समाचार पत्र संगठन ;आईएनएस ने मातृभूमि न्यूज के प्रमुख समाचार वाचक पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए केरल पुलिस की कड़ी निंदा की है।
आईएनएस ने आज जारी एक बयान में कहा कि राज्य सरकार काे इस प्राथमिकी पर हो रही कार्रवाई पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। केरल पुलिस ने मातृभूमि न्यूज के प्रमुख समाचार वाचक पर धार्मिक आधार पर घृणा फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
आईएनएस ने कहा है कि सत्ता का दुरुपयोग कर मीडिया पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। ये प्रेस की स्वतंत्रता के लिए गंभीर खतरे हैं। ऐसी कार्रवाई लोकतांत्रिक देश में स्वतंत्र अभिव्यक्तिए विचार और संप्रेषण को बाधित करते हैं।