Breaking News

पंचर बनाने वाले के बेटे ने क्रैक किया यूपीएससी

संतकबीरनगर, होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ की कहावत को पूर्वी उत्तर प्रदेश के छोेटे से जिले संतकबीरनगर के मामूली परिवार में जन्मे इक़बाल अहमद ने चरितार्थ कर दिखाया है।

इकबाल ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में चयनित होकर अपनी तालीम और लगन से अपने क्षेत्र और संत कबीर नगर का नाम रोशन किया है। ज़िले के फतेहपुर(नन्दौर) गांव निवासी इकबाल अहमद ने यूपीएससी में 998 वी रैंक हासिल की है। इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इक़बाल वर्तमान समय में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इक़बाल की शुरूआती पढाई गांव के मदरसे से हुई है। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा बेगम इसहाक नबी खां इंटर कालेज नन्दौर तथा बीए एवं बीएड हरिहरपुर से किया है। उनकी सफलता परउनके शिक्षकों सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। बताया जा रहा है कि इकबाल के पिता मकबूल अहमद भारतीय स्टेट बैंक नन्दौर शाखा के पास पंचर बनाने का काम करते थे। स्वास्थ्य खराब होने के कारण पिछले दो वर्षों से दुकान बंद है। इकबाल पांच भाई बहन हैं। उनके भाई सैयद अली और मोहम्मद अफजल पेंटिंग का काम करते हैं।