चंडीगढ़, पंजाब सरकार ने एक बड़े फेरबदल मेें 18 आईपीएस अधिकारियों और 11 पीपीएस:पंजाब पुलिस सेवाः अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश दिए हैं। तबादला किए गए अधिकारियों में एक पुलिस महानिदेशक:डीजीपीः, 13 पुलिस महानिरीक्षक:आईजीपीः और तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक:एसएसपीः शामिल है।
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरदीप ढिल्लों जिनके पास आंतरिक सतर्कता कक्ष:आईवीसीः एवं मानवाधिकार का प्रभार है उन्हें लोक-कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आईजीपी गुरप्रीत कौर देव:आईजीपी प्रोवेसिंगः को आईजीपी अभियोग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आईजीपी जतिंद्र जैन को पटियाला में बीर बहादुरगढ़ के आईजीपी कमांडो और आईजीपी आधुनिकीकरण सतीश अस्थाना को आईजीपी सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार:आईटीएंडटीः शाखा और राज्य अपराध रिकोर्ड ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
शशि प्रभा द्विवेदी को आईजीपी अपराध और आर एन ढोके को लुधियाना का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। सुधांशु एस श्रीवास्तव को अमृतसर का पुलिस आयुक्त और वी नीरजा को आईजी कार्मिक नियुक्त किया गया है। आईपीएस अधिकारी गौतम चीमा को आईजीपी कानून एवं व्यवस्था द्वितीय और जी नागेश्वर को पंजाब निदेशक सर्तकता और एल के यादव को आईजीपी अपराध तैनात किया गया है।