पतंजलि आयुर्वेद का कारोबार हुआ, दस हजार करोड़ से ज्यादा- बाबा रामदेव
May 4, 2017
नई दिल्ली, योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि आयुर्वेद की वार्षिक आम सभा (एजीएम) में बताया कि उनकी कंपनी का कुल कारोबार 10500 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। उन्होंने भविष्य की योजनाओं का जिक्र करते हुआ कहा कि उन्होंने अगले 2 साल में पतंजलि को देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है।
पिछले फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में पतंजलि ने कुल 10 हजार 500 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। इसमें 940 करोड़ के टूथपेस्ट की बिक्री शामिल है। वहीं, लोकप्रिय हेयर ऑयल केशकांति से कुल 825 करोड़ रुपए की आय हुई है। इसके अलावा बाथ सॉप से 572 करोड़ रुपए, सरसों के तेल से 522 करोड़ रुपए, शहद से 322 करोड़ रुपए और देसी घी से कुल आय 1467 करोड़ रुपए की हुई है।
योग गुरू बाबा रामदेव ने पतंजलि की वार्षिक आम सभा में कहा कि उनके सभी प्रोडक्ट्स भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से अप्रूवड हैं, और सिर्फ 5 प्रोडक्ट्स में ही गौ मूत्र का प्रयोग किया गया है।
उन्होने बताया कि उनकी कंपनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। बाबा रामदेव ने कंपनी की आगे की योजनाओं का जिक्र करते हुआ बताया कि उन्होंने अगले 2 साल में कंपनी को देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कपंनी बनाने का लक्ष्य रखा है।
इसके लिए वह तेजी से विस्तार कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि पतंजलि आंध्र प्रदेश के विजय नगर में नया प्लांट लगाएगी। इसके अलावा वो स्कूल कारोबार में भी उतरने की योजना बना रहे है। पहला स्कूल दिल्ली-एनसीआर में खोला जाएगा। इन स्कूल में शहीदों के बच्चों के लिए फ्री शिक्षा उपलब्ध होगी।
उत्तर प्रदेश में करेंगे 2000 करोड़ रुपए का निवेश:- पतंजलि आयुर्वेद उत्तर प्रदेश में 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसमें यमुना एक्सप्रेसवे पर 450 एकड़ में फूड पार्क की स्थापना भी शामिल है। नए प्लांट से पतंजलि आयुर्वेद विदेशी कंपनियों को घरेलू और विदेशी में कड़ी टक्कर देगी।