पनामा पेपर लीक्स में सामने आए क़रीब दो लाख विदेशी खातों की जानकारी वाले दस्तावेज़ अब ऑनलाइन कर दिए गए हैं.दस्तावेज़ में कई पूर्व और मौजूदा नेताओं, सरकारी अधिकारियों, सेलेब्रिटी और खेल जगत के लोगों के छुपाए गए धन के बारे में जानकारी सामने आए. पिछले हफ़्ते मोसाक फ़ोंसेका ने दस्तावेज़ को सार्वजनिक किए जाने से रोकने के लिए ‘स्थगन और विराम’ का निर्देश दिया था लेकिन खोजी पत्रकारों के समूह इंटरनेश्नल कन्सॉर्शियम ऑफ़ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स ने इन दस्तावेज़ को इंटरनेट पर सार्वजनिक करने का फ़ैसला किया.
पनामा की मोसाक फ़ोंसेका कंपनी के लाखों कागज़ात में ये सामने आया है कि किस तरह दुनिया भर के अमीर लोग टैक्स चोरी और प्रतिबंधों से बचने के लिए विदेशी खातों का इस्तेमाल करते हैं. बीस से ज़्यादा कर पनाहगाहों में क़रीब दो लाख शेल कंपनियों, फ़ाउन्डेशन और ट्रस्ट होने की भी जानकारी सामने आई थी. हाल ही में पनामा की मोसाक फ़ोंसेका के कागज़ात को जारी करने वाले शख्स के बारे में बातें सामने आई हैं. उसे ‘जॉन डो’ का नाम दिया गया है.
पनामा पेपर लीक्स में नाम आने से आईसलैंड के प्रधानमंत्री सिगमंडर गुनलॉगसॉन को इस्तीफ़ा देना पड़ा था वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन के पेट्रो पोरोशेंको और अर्जन्टीना के मॉरीसियो माक्री के अलावा अर्जन्टीना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी और हॉलिवुड स्टार जैकी चैन का नाम भी पनामा पेपर लीक्स में आया.