Breaking News

परमाणु हथियारों से संपन्न पाकिस्तान ‘बहुत बड़ी समस्या’ है।

donal trumpवाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी के प्रमुख दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि परमाणु हथियारों से संपन्न पाकिस्तान ‘बहुत-बहुत बड़ी समस्या’ है देश को इस स्थिति पर ‘नियंत्रण स्थापित करने’ की जरूरत है।ट्रंप ने कहा, ‘मैं चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद की बात कर रहा हूं। मैं किसी भी अन्य दावेदार की तुलना में इसे बेहतर ढंग से सुलझाउंगा।’


विंसकान्सिन में एक ‘टाउन हॉल’ के दौरान ट्रंप ने सीएनएन को बताया कि पाकिस्तान हमारे लिए वाकई बहुत अहम देश है, क्योंकि उसके पास परमाणु हथियार हैं। अमेरिका को इस स्थिति पर नियंत्रण पाना होगा।’ रिपब्लिकन पार्टी की प्रेजीडेंशियल प्राइमरी पांच अप्रैल को यहीं आयोजित होनी है।

लाहौर में ईस्टर संडे के अवसर पर किए गए आतंकी हमले का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा कि मैंने देखा कि यह एक पार्क में किया गया, क्योंकि वहां अधिकतर लोग ईसाई थे… हालांकि वहां ईसाइयों से इतर भी बहुत से लोग मारे गए, मैं निश्चित तौर पर इसे एक भयावह कहानी मानता हूं।’ लाहौर में हुए हमले में 74 लोग मारे गए थे और 300 से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *