Breaking News

पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी में कोहली को सम्मानित किया

viratनई दिल्ली,  पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकादमी ने अपने ट्रेनी रहे विराट कोहली को पद्म श्री के लिए चुने जाने और तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाए जाने पर सम्मानित किया। समारोह के दौरान अनुभवी क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला, कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा और पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन भी मौजूद रहे। वासन ने उस समय कोहली को दिल्ली की रणजी ट्राफी टीम में जगह दी थी जब वह चयन समिति का हिस्सा थे। इस मौके पर विराट के भाई विकास और माता सरोज भी मौजूद थी।

कोच राजकुमार ने इस दौरान कहा, विराट ने अपने काम की नैतिकता और अनुशासन के कारण सफलता हासिल की। तीनों प्रारूपों में खिलाड़ी के रूप में उसने प्रगति की है और यह बड़े सम्मान की बात है कि दुनिया आज विराट की शानदार प्रतिभा को स्वीकार करती है। कोहली की अगुआई में हाल में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और वनडे श्रृंखला जीती। कोहली ने कहा, मैं 19 साल से राजकुमार सर के साथ हूं और मेरी जड़ें इस अकादमी के साथ हैं। मैं जब भी वहां जाता हूं कुछ सीखता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *