
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि बताया जा रहा है कि ख़ुफ़िया एजेंसी के पास इनपुट था, फिर भी यह हमला हो गया। इससे केंद्र सरकार की नाकामी और बढ़ जाती है। अब जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश है इसलिए वहां की स्थानीय कानून-व्यवस्था भी पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास है। साथ ही, देश की आंतरिक सुरक्षा भी केंद्र सरकार के पास है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह एक बड़ा हमला है। भाजपा और केंद्र सरकार को यह जिम्मेदारी तय करना चाहिए कि इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार है। हर बार इतने बड़े आतंकवादी हमले हो जाते हैं, लेकिन किसी की जिम्मेदारी तय नहीं होती। यह ठीक नहीं है। अगर आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, तो पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। यदि पाकिस्तान को करारा जवाब देना है, तो पूरा विपक्ष भारत सरकार के साथ है। हम सब साथ हैं। इस आतंकी हमले के जवाब में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा के लोग हों या फिर अन्य लोग हों, इस आतंकी हमले में हिंदू-मुस्लिम का चश्मा उतार देना चाहिए। मरने वालों में हिंदू और मुसलमान दोनों हैं, तो फिर हिंदू और मुस्लिम का सवाल कहां से आता है? देश की सेना में हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन सभी हैं। हिंदू-मुस्लिम के चश्मे को उतारकर भारत का चश्मा पहनना चाहिए। जो भारत का दुश्मन है, चाहे वह पाकिस्तान हो या चीन, उसके साथ लड़ने के लिए हिंदू, मुसलमान, बौद्ध, सिख सभी साथ हैं। हम तभी लड़ पाएंगे, जब हम सब एक साथ रहेंगे।