वडोदरा (गुजरात), किन्नर समुदाय के करीब 250 सदस्यों ने मंगलवार को यहां लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान किया।
बारनपुरा में रहने वाली अंजू मासी ने कहा कि जिला प्रशासन की पहल की वजह से इस इलाके में रहने वाले किन्नर समुदाय के सदस्यों का पहली बार नाम मतदाता सूची में जुड़़ सका। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज पहली बार लोकसभा चुनाव में मतदान किया।’’
वड़ोदरा की कलेक्टर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का नाम जोड़ा गया ताकि कोई भी पात्र मताधिकार से वंचित नहीं रहे।