मेरठ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पहले की सरकारों में दंगाइयों को मुंह तोड़ जवाब देने का दम नहीं था इसलिए हर तीसरे दिन दंगे होते थे, जो आज पूरी तरह काबू में आ चुके हैं।
सिवालखास में आयोजित मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये योगी ने सवालिया लहजे में कहा “ पांच साल में क्या कोई दंगा हुआ जबकि पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था। क्या दंगा कराने वाले को वोट दिया जाना चाहिये।”
उन्होने कहा कि सुरक्षा दृष्टि से सपा की टोपी ही खतरा है। इस लाल टोपी का रंग ही दंगा, हिस्ट्रीशीटर, राहजनी, किसानों के ट्यूबवेल से मोटर चोरी करने जैसे कृत्यों के संकेत देता है। उन्होंने कहा कि आखिर सचिन और गौरव की क्या गलती थी, जिन्होंने अपनी बहन से छेड़छाड़ का विरोध ही किया था। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ही सुरक्षा दे सकती है।
योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने एक लाख किसानों का कर्ज माफ किया है जो देश का अन्नदाता माना जाता है। किसान आज भी भाजपा के साथ है और प्रदेश में भाजपा सरकार ही उन्हें आर्थिक और सुरक्षा का लाभ दे सकती है।