पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा, मतगणना 19 मई को

नई दिल्ली, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने असम, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और संघ शासित राज्य पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव की घोषणा शुक्रवार को कर दी। उन्होंने कहा कि मतदान अप्रैल और मई महीने के बीच होगा। इसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई। मतों की गिनती इन सभी पांच राज्यों में election-commission-होगी।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि असम में मतदान दो चरणों में 4 और 11 अप्रैल को होंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में सात चरणों में 4, 11, 17, 30 अप्रैल और 5 मई को होंगे। लेकिन इन राज्यों के विपरीत तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सिर्फ एक ही दिन 16 मई को मतदान संपन्न हो जाएंगे।  जैदी ने कहा कि होने वाले विधानसभा चुनावों में इनमें से कोई नहीं (नोटा) का भी विकल्प चिन्ह के रूप में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)पर होगा। उन्होंने कहा कि पहली बार चुनाव आयोग ने नोटा के लिए नए चिन्ह की व्यवस्था की है जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) ने खास तौर पर डिजाइन किया है। इस नए चिन्ह से मतदाताओं को वोट डालने में सहूलियत होगी। उल्लेखनीय है कि मतदाता आसानी से उम्मीदवारों को पहचान सकें इसके लिए ईवीएम और पोस्टल मत पत्रों पर उम्मीदवारों की तस्वीरें भी छापी जाएंगी। जैदी ने कहा, जब एक ही नाम के दो उम्मीदवार एक ही चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ते थे तो मतदाता उलझन में पड़ जाते जाते थे उनकी इसी उलझन को ध्यान में रख कर यह व्यवस्था की गई है। इस उद्देश्य के लिए अब आयोग द्वारा निर्देशित स्टाम्प आकार की हाल की तस्वीर उम्मीदवार को निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करनी होगी। इन सबके अलावा आयोग ने और भी कई कदम उठाए हैं ताकि ऐसे वातावरण निर्मित हों जिसमें प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर मतदान केंद्रों तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि वस्तु स्थिति के आकलन के आधार पर इन चुनावों के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस और अन्य राज्यों से मंगाए गए सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button