पाकिस्तान ने गुजरात तट से 15 मछुआरे पकड़े..

अहमदाबाद,  पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी  ने अरब सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के नजदीक से गुजरात के 15 मछुआरों को पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि पिछले पांच दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है।

पोरबंदर स्थित नेशनल फिशवर्कर्स फोरम के अधिकारियों ने बताया कि पीएमएसए ने इस दौरान तीन मछली पकड़ने वाली नौकाएं भी जब्त की।  एनएफएफ सचिव मनीष लोधारी ने कहा कि जिन नौकाओं को जब्त किया गया है वे पोरबंदर में पंजीकृत हैं।

Related Articles

Back to top button