अहमदाबाद,गुजरात विधानसभा सभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी के लिए एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. पाटीदार समाज की ओर से बीजेपी को दो झटके लगे हैं, जिससे पार्टी बैकफुट पर आ गई है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए निखिल सवानी ने पार्टी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए इस्तीफ़ा दे दिया है.
गुजरात पाटीदार आंदोलन के नेता और हार्दिक पटेल के करीबी नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. नेता नरेन्द्र पटेल ने बीजेपी पर 1 करोड़ का लालच देने का आरोप लगाया है. पाटीदार नेता ने अहमदाबाद में कल आधी रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया. उन्होंने कहा, “बीजेपी नेता ने उन्हें पार्टी ज्वॉइन करने के लिए 10 लाख रुपये एडवांस में दिए हैं. साथ ही 90 लाख रुपये सोमवार को देने का वादा किया है.
हार्दिक पटेल के पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के संयोजक नरेंद्र पटेल ने कल शाम 7 बजे बीजेपी ज्वॉइन की थी. इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर ये आरोप लगाए. इस दौरान वे नोटों की गड्डी भी लेकर आए थे.