मोहाली, भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वह बतौर बल्लेबाज भी टीम में खेल सकते हैं। आठ साल बाद भारतीय टीम में लौटे पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 42 और दूसरी पारी में शानदार 67 रन बनाए और भारत को ओपभनग के लिए एक विकल्प दे दिया। भारतीय टीम इस समय ओपनरों की चोट और खराब फार्म से परेशान है। विराट ने कहा, मुझे लगता है कि उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की।
आपको यह पता होना चाहिए कि क्रिकेट में सब कुछ संभव है। उन्होंने दोनों पारियों में जिस तरह से बल्लेबाजी की। उसे देखना अदभुत था। इस मैच में उनका प्रथम श्रेणी का अनुभव देखने को मिला। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कम उम्र में देश के लिए खेलना शुरु कर दिया था। कप्तान ने कहा, आठ साल बाद टीम में वापसी करने पर उन्होंने अपने अंदर कुछ करने की आग दिखाई है। उन्होंने अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव डाला। उन्होंने जिस तरह तेज गेंदबाजों पर प्रहार किए वो काबिले तारीफ था। अगले कुछ दिनों में क्या होगा कोई नहीं जानता। हम परिस्थितियों के मुताबिक ही फैसला लेंगे।