नई दिल्ली, देश में 149 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाए जाएंगे. दिल्ली में भी तीन नए केंद्र कृष्णानगर, लोधी रोड , साकेत में खोले जाएगें.वहीं, उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में एेसे केंद्र बनाने का प्रस्ताव है.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पीओपीएसके के गठन की घोषणा करते हुए कहा है कि पासपोर्ट बनाने मे सबसे बड़ी बाधा दूरी को केन्द्र सरकार ने समाप्त कर दिया है. उन्होनें बताया नयी सरकार में पासपोर्ट केंद्रों की संख्या 251 हो गई है, यह बहुत शुभ संख्या मानी जाती है. गौरतलब है पुराने केंद्रो को मिला कर देश में 328 हो जाएंगे.
अब हर 50 किमी पर सुविधा मिलेगी. सुषमा स्वराज ने बताया कि हर 50 किमी के भीतर केंद्रों का गठन होगा इसके लिए डाक विभाग से सूची मांगकर उसकी मैपिगं कराने को कहा गया है. 810 डाकघरों की सूची दी गई है.
अलीगढ़,अमेठी, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर,बारबंकी, बस्ती, गोड़ा, जौनपुर,कुशीनगर,मऊ,सीतापुर, मुरादाबाद , प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारानपुर में नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाने का फैसला किया गया है.