मुंबई, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करने जा रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविताओं को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करने की तैयारी कर रहे हैं। अमिताभ ने लिखा, “पूज्य पिताजी की लेखनी से मैं खुद को दूर नहीं रख सकता हूं। अब उनकी गंभीर बातें, मेरी आवाज में सुनिए।
अमिताभ ने ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह हरिवंश राय बच्चन की किताब ‘प्रतिनिधि कविताएं’ लिए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने हेडफोन लगा रखा है और पास ही माइक भी नजर आ रहा है। अमिताभ कई मौको पर पिता हरिवंश राय की कविताओं का सस्वर पाठ करते नजर आए हैं।