लखनऊ, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार दोपहर लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमो ने गाजीपुर में हुई पीएम मोदी की रैली पर कहा कि लोग बता रहे हैं कि इसमें ज्यादातर लोग बिहार से बुलाए गए थे। इसके अलावा जिन लोगों को रैली में लाया गया, उन्हें 250-250 रुपये दिये गये।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गाजीपुर की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है। मोदी की इस रैली में भीड़ की अलग तस्वीर दिखाई गई। रैली के लिए बसें और ट्रेनें फ्री की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर रेलवे का राजनीतिकरण करने का भी आरोप लगाया। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दूध के धुले हुए नहीं है। मोदी के भाषण पर बोलते हुए कहा कि यह थोथा चना बाजे घना जैसा ही है। नोटबंदी के मुद्दे पर बोलते हुए मायावती ने कहा कि नोटबंदी ने बुजुर्गों, महिलाओं, मरीजों को लाइन में खड़ा कर दिया। इससे जनता को सामूहिक पीड़ा हो रही है। नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए मायावती ने कहा कि हम इसका स्वागत करते हैं लेकिन इसकी तैयारी की जानी चाहिए थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में मायावती ने कहा कि नये नोट जनता तक क्यों नहीं पहुंच रहे हैं। हर तरफ भारत बंद जैसा माहौल हो गया है।