नयी दिल्ली, कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे किसानों के साथ जो अन्याय किया है उसे उन्होंने आज स्वीकार कर लिया है और अब श्री मोदी को देश के अन्नदाता से इस अपराध के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश का किसान कृषि विरोधी तीन कानूनों को वापस करने की मांग के लिए पिछले साल 26 नवंबर से आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार ने हठधर्मिता और अहंकारी रुख अख्तियार कर उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया और असंवेदनशील तरीके से उनके आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया।
उन्होंने इसे गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि इस आंदोलन के दौरान 700 से अधिक किसानों ने शहादत दी, किसानों पर अत्याचार हुए, लाठी बरसाई गई और उन्हें आतंकवादी, उग्रवादी और आंदोलनजीवी कह कर अपमानित किया गया और कई बार आंदोलनकारी किसानों के साथ जबरदस्ती करने का भी प्रयास हुआ है।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी ने आज तब किसानों के साथ न्याय किया है जब आंदोलन के दौरान उनके साथ बर्बरता की सारी हदे पार कर दी और उनका उत्पीड़न किया। उनका कहना है कि किसानों को न्याय देने का यह प्रयास ठीक उसी तरह है जैसे किसी व्यक्ति को पहले अधमरा कर दिया जाए और जब उसकी सांस उठाने की स्थिति में हो तो कह दिया जाए कि उसे जीवनदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब समझ गई है कि भा ज पा किसान विरोधी है और भाजपा के सरकार जाने से देश में खुशी और खुशहाली आ सकटी है।