पीएम मोदी ने की ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सराहना

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड में जारी आईसीसी 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को कहा, “ आईसीसी महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शनिवार का मैच जीता था, लेकिन टूर्नामेंट अभी भी जारी है। मैं दोनों देशों की टीमों को शुभकामनाएं देता हूं। ”

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला टीम को शनिवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में विश्व कप लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई थी।

Related Articles

Back to top button