नई दिल्ली, विदेश सचिव एस जयशंकर के कार्यकाल में एक साल की बढ़ोतरी की गई है। उनका कार्यकाल 28 जनवरी को समाप्त होना था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी कार्यावधि को 28 जनवरी 2018 तक बढ़ाए जाने की मंजूरी कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने दी है। 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ ही दिन पहले सुजाता सिंह की जगह 29 जनवरी 2015 को विदेश सचिव नियुक्त किया गया था। सुजाता सिंह के कार्यकाल को सरकार ने अचानक कम कर दिया था। जयशंकर के कार्यकाल में विस्तार किया जा रहा है लेकिन साथ में इटली में भारत के राजदूत अनिल वाधवा (1979 बैच) और सचिव (पश्चिम) सुजाता मेहता (1980 बैच) समेत कई वरिष्ठ राजनयिक सेवानिवृत्त होंगे।