कश्मीर, संदिग्ध आतंकियों ने राज्य की सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पुलवामा जिला अध्यक्ष अब्दुल गनी डार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलान इलाके में आतंकियों ने उस वक्त डार पर फायरिंग की जब वे श्रीनगर के लिए जा रहे थे। उन पर ये हमला पाहू और पिंगलान के गांवों के बीच किया गया।
पीडीपी नेता को श्रीनगर के एसएमएचएस में भर्ती कराया गया जहां पर बुलेट लगने के बुरी तरह घायल हुए डार ने दम तोड़ दिया। श्रीनगर के एसएमएचएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर नज़ीर चौधरी ने बताया कि उन्हें मृत अवस्था में यहां पर लाया गया था।
डार ने 2014 में पीडीपी ज्वाइन की थी। इससे पहले वो कांग्रेस में कई अहम पदों पर रहे। घाटी में हाल ही में हुए उपचुनाव के वक्त से ही तनाव है। श्रीनगर में वोटिंग के दौरान हुई फायरिंग में 8 लोगों की मौत हो गई थी। यहां हिंसा की वजह से सिर्फ 7.14% वोटिंग ही हो सकी थी। इसके अलावा अनंतनाग सीट पर उपचुनाव टाल दिया गया था।