पीसीबी का मोदी सरकार पर हमला, भारत-पाक सीरीज के बीच अड़ंगे का आरोप
December 16, 2016
कराची, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने का इच्छुक है, लेकिन भारत सरकार ने स्वीकृति देने से इन्कार कर दिया है। शहरयार ने कहा कि जहां तक उन्हें पता है बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज का कार्यक्रम बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, लेकिन फिलहाल वो कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि उनकी सरकार ऐसी किसी सीरीज को स्वीकृति नहीं दे रही। इसलिए हमारे हाथ भी बंधे हैं। शहरयार उस समय काफी नाराज हो गए जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या पीसीबी खेलने के लिए भारत की मिन्नत करके सही नीति अपना रहा है, जबकि वे पाकिस्तान से खेलने के इच्छुक नहीं हैं।
शहरयार ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हम भारतीयों की मिन्नत कर रहे हैं। यह गलत धारणा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बोर्ड को कूटनीतिक तरीकों से अपने हितों को देखना होता है और हम ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों को जोर देने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन साथ ही कहा कि यह उचित नहीं है कि भारत ने 2007 से पाकिस्तान के साथ पूर्ण द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। शहरयार ने कहा, हम उनके साथ दो घरेलू सीरीज का आयोजन नहीं करा पाए जिससे हमें लाखों डॉलर के राजस्व का नुकसान हुआ। उन्होंने 2014 में आईसीसी बैठक में हमारे साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे और छह सीरीज खेलने के लिए राजी हुए थे। इसलिए अगर हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं तो हम सही हैं। यही कारण है कि हमने आईसीसी स्तर पर यह मुद्दा उठाया और हम हमारी घरेलू सीरीज में भारत के नहीं खेलने की भरपाई के लिए कुछ कोष चाहते हैं।