कोल्लम, केरल के कोल्लम जिले के पुत्तिंगल मंदिर में रविवार सुबह 3 बजे के करीब भीषण आग गई। भीषण आग के चलते हुए हादसे में 106 लोगों की मौत हो गई जबकि 386 लोग घायल हो गए। कोल्लम के पास स्थित पुत्तिंगल देवी मंदिर में आग लगने की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां के हालात का जायजा लिया। प्रधानमंत्री वहां करीब 10 मिनट तक रहे।
मंदिर में उत्सव के दौरान पटाखों में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ। काफी दूरी तक इस आग का असर पड़ा है। केरल में पारंपरिक रूप से इस उत्सव में प्रथाओं की समाप्ति के बाद आतिशबाजी की जाती है। मंदिर की छत पूरी तरह से जल कर खाक हो गई। साथ ही मंदिर का एक हिस्सा भी गिर गया है। जिस समय यह हादसा हुआ, वहां 10 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। घायलों को त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज समेत अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। 10 अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था की गई है।
एयरफ़ोर्स के 4 हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं। इसके अलावा नौसेना भी राहत के काम में जुटी है। NDRF की चार टीमों को चेन्नई में स्टैंडबाई पर रखा गया है। डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द करके उन्हें बुला लिया गया है।
मुख्यमंत्री चांडी ने घोषणा की है कि मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे और गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केरल राज्य के पुत्तिंगल देवी मंदिर में लगी आग में हताहतों के प्रति गहरा दुख और पीडितों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की है।