पुलवामा घटना को रामगोपाल यादव ने बताया साजिश, कहा- सरकार बनने पर होगी जांच
March 21, 2019
इटावा, समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रोण्रामगोपाल यादव ने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी घटना एक साजिश थी और वोट के लिए जवानों को मार दियाए नई सरकार आने पर इसकी जांच होगी।
सैफई में होली के मौके पर आयोजित समारोह में रामगोपाल यादव ने पिछले माह 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को को काफिला जा रहा उसमें वहां कोई चेकिंग नहीं की गई थी । सादे वाहनों में जवानों को भेजा गया, यह साजिश थी । मैं इस साजिश के बारे में अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं लेकिन जब सरकार बदलेगीए इस मामले की जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे ।
उन्होंने कहा कि देश की सरकार को दिल्ली से उतारने का काम यूपी करने जा रहा है । चंद लोगो को खुश करने की कोशिश है। नोटबंदी ने एक साथ पांच करोड़ लोगों को बेराजगार कर दिया है । देश को बचाने के लिए सपा-बसपा ने मेल किया है । भाजपा देश में तानाशाही लाने के काम करने की कोशिश कर रही है । उन्होंने पुरानी घटनाओं का ज्रिक करते हुए कहा कि बाबरी ढ़ांचा गिरने के बाद सपा-बसपा एक हो सरकार बना ली थी तब समाजवादी पार्टी का जनमत इतना नहीं था लेकिन आज तो पार्टी की ताकत बहुत अधिक हो चुकी है ।
सपा महासचिव ने कहा कि देश में नेता जी , मुलायम सिंह यादव की सबसे अधिक वोटों से जीत हो यही चाहत है। नेता जी के नाम की घोषणा के बाद मैनपुरी मे उनका पुतला जलाया गया एलेकिन किसी भी नेता ने निंदा भी नहीं की। इस बात का अफसोस है। वह यह कहने मे कोई संकोच नहीं कि नेता जी के चुनाव के बाद वो लोग राजनीति करने के लिए लायक नहीं रहेेगे ।
उन्होंने कहा कि भाजपा से लोगों को मोह भंग हो गया है और गिरते जनाधार के कारण अभी तक वह अपने उम्मीदवारों को घोषित नहीं कर पा रही है । यह सपा बसपा के मेल का ही कमाल कहा जायेगा । उन्होंने कहा कि सपा बसपा मेल के बाद दिल्ली के सेंट्रल हाल में सभी नेताओ उनको बधाई देते हुए कहा कि आप ने यह बहुत ही अच्छा काम किया है । उन्होने खुलासा करते हुए कहा कि 20 हज़ार लोग भाजपा की आईटी सेल मे काम करते है जो सिर्फ देश भर में अफवाह फैलाने का काम करने की तैयारी में है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए रामगोपाल यादव ने कहा कि देश का पहला ऐसा चौकीदार है जो बीएमडब्लू से चलता है । उसने जो वादा किया वह कभी पूरा नहीं किया । नेता जी ने संसद में कहा था कि 15 लाख छोडिये हर किसी को 1500-1500 रुपये दे देते तो अच्छा रहता । उन्होंने कहा कि बिना किसी उपद्रव के अगर 100 फीसदी भी मतदान करेगे तो कभी भी कोई कठिनाई नहीं होगी ।
उन्होेंने कहा कि नेता जी मैनपुरी मे सिर्फ नामांकन करने आएंगे ।मैनपुरी वाले उनका चुनाव लडेंगे । कोई भी नेता जी से गाड़ी नहीं मागेगा । पैसा भी नहीं मांगेगा, नेता जी के पास यह सब नहीं है । देश को बचाने के लिये भाजपा को बेदखल करने की जरूरत है ।