Breaking News

पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे आयुष्मान खुराना

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी आने वाली फिल्म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। आयुष्मान खुराना की फिल्म ष्आर्टिकल 15-,28 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में आयुष्मान एपुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे।आयुष्मान ने पहली बार कॉप का रोल निभाया है।

उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने किरदार की तैयारी के लिए कई रियल कॉप से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने पुलिस से कई बेसिक बातें सीखी थी जैसे उनका बिहेवियरए बॉडी लैंग्वेज। फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने आयुष्मान के किरदार की तुलना फिल्म जंजीर के अमिताभ बच्चन के किदार से की है। उन्होंने फिल्म में आयुष्मान के किरदार को जंजीर के अमिताभ से ज्यादा गुस्सैल बताया है।

अनुभव सिन्हा ने बताया कि फिल्म में आयुष्मान एक रियल कॉप की तरह दिखेंगे।आयुष्मान को देखकर लगता है कि वह बिल्कुल रियल पुलिस हैं। उन्होंने कहाएश् इंडस्ट्री में रणवीर सिंहए सलमान खान और अनिल कपूर जैसे स्टार्स ने कई पॉपुलर हिरोइक कॉप्स का किरदार निभाया हैं लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि आयुष्मान का किरदार रियल पुलिस के काफी करीब है। आखिरी बार मैंने फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन के किरदार में ऐसा कॉम्बिनेशन देखा था। हां एइस कॉप में बहुत ज्यादा गुस्सा है।श्