लखनऊ, आचार संहिता के बाद राजधानी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान में मंगलवार देर रात कार से 1.94 लाख की नई करेंसी बरामद हुई। रुपये को कब्जे में लेकर पुलिस युवक से पूछताछ में जूट गई। बताया जा रहा है कि मलिहाबाद थानापुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए देर रात मिर्जागंज चौराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी संडीला की ओर से आ रही स्कॉर्पियों कार पुलिस ने रुकवाई और तलाशी लेना शुरू कर दी।
जमातलाशी में पुलिस ने कार से 1.94 लाख की नई करेंसी बरामद की है। पुलिस ने आयकर विभाग को जानकारी देते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आए। थानाप्रभारी ने बताया कि युवक खुद को कारोबारी बता रहा और कार से बरामद रुपये डीलरों को देने जाने की बात कही है। बताया कि आयकर विभाग अपने स्तर से जांच कर रही है।