पूर्ण बहुमत भूल जाइए, भाजपा को सरकार बनाने लायक सीटें नहीं मिल रही- भाजपा सांसद
December 17, 2017
पुणे, गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतेगी. पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. यह दावा भाजपा के ही सांसद ने किया है.
एग्जिट पोल में गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्पष्ट जीत का अनुमान लगाया जा रहा है तब भाजपा से राज्यसभा सदस्य संजय काकड़े ने दावा किया है कि उनकी पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं जीतेगी. काकड़े ने दावा किया है कि पूर्ण बहुमत को भूल जाइए, पार्टी को सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिलेंगी. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचेगी. काकड़े ने कहा कि यदि फिर भी पार्टी ने राज्य में सत्ता कायम रखी तो भी यह सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के चलते होगी.
पुणे से बीजेपी के राज्यसभा सांसद संजय काकड़े ने दावा किया कि उनकी टीम ने गुजरात में एक सर्वे किया है और उनका दावा सर्वेक्षण के नतीजों पर आधारित है. उन्होंने कहा कि मैंने छह लोगों की एक टीम गुजरात भेजी थी. वे ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में गए जहां वे लोग किसानों, चालकों, वेटरों और श्रमिकों से मिले. उनके सर्वेक्षण के आधार पर और खुद के अवलोकन से मुझे लगता है कि बीजेपी को गुजरात में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा. काकड़े ने अपने अनुमान के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर का जिक्र किया.
राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर लगा बधाईयों का तांता, तेजस्वी यादव ने बताया भविष्य के प्रधानमंत्री
सांसद संजय काकड़े ने पुणे के नगर निगम चुनाव के एक दिन बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बीजेपी को शहर में 92 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. काकड़े के इन दावों को जहां उस समय पुणे के पुराने बीजेपी नेताओं ने हंसी में उड़ा दिया. हालांकि जब नगर निगम चुनाव के नतीजे घोषित हुए, तो संजय काकड़े के बताए आंकड़े सही साबित हुए. इसलिये गुजरात विधानसभा चुनाव में अगली सरकार को लेकर सांसद संजय काकड़े के दावों को नकारा नही जा सकता है.