पूर्व प्रधान ने नवनिर्वाचित दलित महिला प्रधान को बोलेरो से कुचला

चुनावी रंजिश में अमेढी के Panchayat Electionभादर विकास खंड के बीकापुर की नवनिर्वाचित दलित महिला प्रधान व उनकी बेटी को बोलेरो से कुचल दिया। महिला की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। मृतक प्रधान के पति जगदेव ने बताया कि पूर्व प्रधान चन्द्र प्रकाश मिश्र से रविवार को शपथग्रहण से पूर्व विवाद हो गया था, जिसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। प्रधान पति की तहरीर पर पूर्व प्रधान समेत चार लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पीपरपुर पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दलित महिला प्रधान सीता देवी (42 वर्ष) सोमवार शाम दुर्गापुर कस्बे से दवा व सब्जी खरीद कर 16 वर्षीय बेटी श्यामा देवी के साथ पैदल वापस घर जा रही थी। जैसे ही प्रधान मनसा कोल्ड के पास पहुंची, पीछे से आ रही एक बोलेरो ने मां-बेटी को कुचल दिया। घटना के बाद चालक सहित फरार हो गया। घटनास्थल पर प्रधान की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। प्रधान की मौत की सूचना मिलते ही बीकापुर गांव में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों लोगों ने राजमार्ग जामकर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button