पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी ने पति के सुसाइड नोट के आरोपों की एसआईटी जांच की मांग की

arunachal-22नई दिल्ली,  अरूणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कालिखो पुल की पत्नी ने उनके पति द्वारा संवैधानिक पदों पर रह चुके और वर्तमान में इन पदों पर काम कर रहे कुछ लोगों के खिलाफ लगाए गए आरोपों की एसआईटी जांच की आज मांग की ।

पुल ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को दिए पत्र में पुल की पत्नी दांगविमसाई ने आरोप लगाया है कि तथाकथित 60 पन्नों के सुसाइड नोट में पूर्व मुख्यमंत्री ने उन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुल 19 फरवरी, 2016 से 13 जुलाई, 2016 तक अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। आठ अगस्त, 2016 को मुख्यमंत्री आवास पर उनका शव पंखे से लटका मिला था। उन्होंने सुसाइड नोट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने और जांच शुरू करने की मांग भी की। दांगविमसाई ने उप राष्ट्रपति से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात कर उन्हें यह पत्र सौंपा।

Related Articles

Back to top button