पूर्वी परिपथ एक्सप्रेस-वे का काम फिर शुरू हुआ

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि गाजियाबाद में पूर्वी परिपथ एक्सप्रेस-वे के 25 किलोमीटर क्षेत्र में काम दो मई को फिर से शुरू हो गया है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से यहां काम रक गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने, विधायकों को दिये, विधायिका के मूलमंत्र

अदालत कक्ष में मौजूद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और दीपक गुप्ता की पीठ को बताया कि निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की तरफ से पेश हुये वकील ने भी अधिकारी के बयान की पुष्टि की।

जानिये, योगी सरकार की, पांचवीं कैबिनेट बैठक के, छ: अहम फैसले

पूर्वी परिपथ एक्सप्रेस के 135 किलोमीटर के क्षेत्र के तहत गाजियाबाद, फरीदाबाद, गौतमबुद्ध नगर   और पलवल को सिग्नल मुक्त करने की परिकल्पना की गई थी। पीठ ने कहा, उन्होंने (एसएसपी ने) कहा कि पूर्वी परिपथ एक्सपे्रस-वे के गाजियाबाद खंड पर काम दो मई 2017 शुरू हो चुका है। एनएचएआई की तरफ से पेश हुये वकील ने भी इसकी पुष्टि की है।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

गाजियाबाद के एसएसपी की मौजूदगी अब जरूरी नहीं। सर्वोच्च न्यायालय ने एक मई को निर्देश दिया था कि गाजियाबाद के एसएसपी मामले के सभी तथ्यों के साथ उसके समक्ष पांच मई को उपस्थित रहें।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश

Related Articles

Back to top button