Breaking News

पेट्रोल और डीजल फिर हुआ महंगा

नई दिल्ली, पेट्रोल  और डीजल  महंगा हो गया है। नए कीमतें रविवार रात से लागू कर दी गई हैं। इससे पहले पेट्रोल और डीजल जनवरी में महंगा हुआ था ।
आज से पेट्रोल 1.39 रुपए और डीजल 1.04 रुपए/लीटर महंगा हो गया है।  इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत अब 68.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 56.83 रुपए प्रति लीटर होगी। साथ ही पेट्रोल कंपनियां एक मई से सोने-चांदी की तरह रोज डीजल और पेट्रोल के रेट बदलने की तैयारी कर रही है।  इस नई व्यवस्था को पूरे देश में लागू करने से पहले पेट्रोलियम मंत्रालय ने ट्रायल के लिए चंडीगढ़, पुडुचेरी, विशाखापट्टनम, उदयपुर और राजकोट को चुना है। क्योंकि इन शहरों के पेट्रोल पंप ऑटोमेटिक हैं। इससे लोगों को फायदा होगा। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का जो रेट होगा, उसी रेट पर उपभोक्ताओं को भी तेल मिलेगा।
ऑयल कंपनियों का कहना है कि तेल के रेट सभी जगह बराबर हों और लोगों को हर जगह एक ही दर पर तेल मिल सके, इसीलिए यह फैसला लिया है। जीएसटी लागू होने के बाद संभवत: सभी प्रदेशों में पेट्रोल के दाम एक हो जाएंगे। फिलहाल हर 15 दिन में तेल की कीमतों में बदलाव होता है।