नई दिल्ली ,पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर सरकार की तरफ से अच्छी खबर आई है. दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल में भी 6 पैसे की गिरावट आई.
इसके साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के रेट 71.80 रुपये और डीजल 66.63 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. आपको बता दें लोकसभा चुनाव की वोटिंग पूरी होने के बाद से तेल की कीमत में तेजी का सिलसिला जारी था. 28 और 29 मई को पेट्रोल के भाव स्थित रहने के बाद आज (30 मई) को इनमें गिरावट आई. पिछले 10 दिन में ही पेट्रोल में करीब 83 पैसे की तेजी आई थी.
गुरुवार सुबह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 6 पैसे की गिरावट के साथ पेट्रोल के रेट क्रमश: 71.80 रुपये, 77.38 रुपये, 73.84 रुपये और 74.5 रुपये के स्तर पर आ गए. दूसरी तरफ डीजल के भाव में भी 6 पैसे की गिरावट आई और यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 66.63 रुपये, 69.79 रुपये, 68.36 रुपये और 70.41 रुपये के स्तर पर आ गया. एनसीआर के गुरुग्राम में पेट्रोल 71.89 रुपये और नोएडा में 71.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इससे पहले बुधवार पेट्रोल के रेट स्थिर रहे थे.