नयी दिल्ली, महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर हैकि ढ़ाई महीने के बाद दोनों ईंधनों पेट्रोल-डीजल में पहली बार कमी की गयी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कोरपोरेशन;आईओसीएलद्ध के मुताबिक नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जायेंगी।
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये और डीजल के दाम में 2. 91 रुपये प्रति लीटर ;कर अतिरिक्त की भारी कमी किये जाने की घोषणा की है। इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल एक रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल 71.14 रुपये और डीजल 59.02 रुपये प्रति लीटर है।
कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत ;रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार हाेगी-
महानगर ………पुरानी कीमत…….नयी कीमत
दिल्ली…………71.14…………66.29
कोलकाता………73.66…………68.97
मुंबई………….77.46…………72.66
चेन्नई…………70.61…………69.28
डीजल
महानगर ………पुरानी कीमत…….नयी कीमत
दिल्ली…………59.02…………55.61
कोलकाता………61.27…………57.86
मुंबई………….64.89…………61.27
चेन्नई…………61.73…………58.82