Breaking News

पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा…

नयी दिल्ली, पेट्रोल की कीमत में छह दिन के टिकाव के बाद और डीजल की कीमत में दो दिन के टिकाव के बाद तेजी देखी गयी है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रविवार को पांच पैसे बढ़कर 69.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयी। यहां डीजल की कीमत भी छह पैसे बढ़कर आज 63.84 रुपये प्रति लीटर रही।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत पांच-पांच पैसे प्रति लीटर बढ़कर क्रमश: 72.24 रुपये, 75.68 रुपये और 72.69 रुपये प्रति लीटर रही।  डीजल की कीमत कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में छह-छह पैसे चढ़कर क्रमश: 65.76 रुपये, 66.93 रुपये और 67.52 रुपये प्रति लीटर रही।  तेल विपणन कंपनियां रोजाना दोनों जीवाश्म ईंधनों की कीमतों की समीक्षा करती हैं और हर सुबह छह बजे से नये दाम प्रभावी होते हैं।