नई दिल्ली, आमजन को आने वाली दिक्कतों को देखते हुए बैंकों ने पेट्रोल पंपों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर ट्रांजेक्शन फी लगाने के निर्णय को शुक्रवार तक टाल दिया है। जिसके बाद पूरे देश के पेट्रोल पंप परिचालकों ने भी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट न स्वीकार करने के फैसले को 13 जनवरी (शुक्रवार) तक के लिए टाल दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद बैंकों ने उक्त निर्णय लिया है। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने रविवार को 1 प्रतिशत शुल्क और उस पर टैक्स लगाने के बैंकों के निर्णय के विरोध में पेट्रोल पंपों पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं लेने का फैसला किया था। पेट्रोल पम्प एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा था कि हमें एचडीएफसी, आईसीआईसी और एक्सिस बैंक ने नोटिस देकर कहा है कि वह 09 जनवरी 2017 से क्रेडिट कार्डों से हुई बिक्री पर एक प्रतिशत और डेबिट कार्ड से हुई बिक्री पर 0.25 प्रतिशत शुल्क लेंगे। जिसके विरोध में हमने यह फैसला लिया है। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद को खत्म करने और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटबंद करने फैसला लिया था। सरकार की ओर से अचानक लिए गए इस फैसले के बाद से अब तक देश में कैश की किल्लत बरकरार है।