Breaking News

पैन नंबर से, आधार को जोड़ना हुआ, आसान

नयी दिल्ली , आयकर विभाग ने पैन को आधार से जोड़ने को सरल बना दिया है और अब आयकर विभाग की वेबसाइट पर लाॅग इन या पंजीयन किये बगैर भी पैन को आधार से जोड़ा जा सकेगा। आयकर विभाग ने आज यहां बताया कि करदाताओं की पैन को आधार से जोड़ने को लेकर मिल रही शिकायतों के आधार पर इस प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।

आम आदमी पार्टी ने स्वीकार की चुनाव आयोग की चुनौती, ईवीएम में छेड़छाड़ करके दिखायेंगे

 उसने कहा कि आयकर विभाग की वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है जहां आधार नंबर और पैन नंबर दर्ज करने के साथ ही आधार कार्ड पर दर्ज नाम भरकर समिट करना होगा। इसके बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की पुष्टि के बाद पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

कांग्रेस ने मेरा जीवन बर्बाद करने में, कोई कसर बाकी नहीं रखी और..-मुलायम सिंह यादव

उसने कहा कि आधार कार्ड पर दर्ज नाम में यदि कोई मामूली गलती है तो आधार के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा। आधार और पैन पर जन्म तिथि एक ही होनी चाहिए। यदि आधार और पैन कार्ड पर नाम अलग अलग है तो इन दोनों को नहीं जोड़ा जा सकेगा और इसके लिए पैन या आधार दोनों पर एक ही नाम सही कराना होगा।

बीजेपी विधायक की बदसुलूकी के बाद, महिला आईपीएस अफसर का करारा जवाब