Breaking News

‘पैसे की लूट’ मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खडगे ने का प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह बार बार ”पैसे की लूट” की बात करते हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि सरकारी बैंकों में लूट किस वजह से हो रही है।

उन्होंने कहा ”प्रधानमंत्री जी ”पैसे की लूट” की बात कर रहे हैं तो लगे हाथ, ये बता दें कि 16,663 जानबूझकर बैंकों का कर्ज नहीं लौटने वालो ने बैंको को 3.35 लाख करोड़ रुपए का चूना कैसे लगाया।”

मल्लिकार्जुन खडगे ने पूछा ”क्या कारण है कि 2014-15 के बाद से बैंकों द्वारा कॉर्पोरेट ऋण खत्म करना था , 10.42 लाख करोड़ रुपये का पर वास्तविक ऋण वसूली 1.61 लाख करोड़ रुपये ही क्यों रही। क्यों सरकारी लूट के कारण आज खुदरा महंगाई दर 5.5 प्रतिशत पर है और 74 प्रतिशत भारतीय पौष्टिक आहार से वंचित हैं।”

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा ”जो भाजपाई वॉशिंग मशीन में नहीं गए , वो तो भ्रष्टाचारी, जो उसमें स्नान कर लिए, वो बने आज्ञाकारी।”