नई दिल्ली, नए सत्र की पढ़ाई अभी पूरी तरह शुरू भी नहीं हो पाई है और अगले सत्र की प्रवेश परीक्षा की तारीख हो गई। राजकीय, अनुदानित और निजी क्षेत्र की पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वर्ष-2019 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार 28 अप्रैल को होगी।
पूरे प्रदेश में इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण जिलाधिकार के माध्यम से होगा। परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी और संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे एवं दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक होगी।
142 राजकीय, 18 अनुदानित और 633 निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर से आवेदन कर सकेंगे।